बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों के रोके गए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं । महाविद्यालयों से संबंद्धता नहीं लेने के चलते मामला अटक गया था। आज डेढ़ हजार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए ।परीक्षा नियंत्रक पीके पांडे ने बताया कि अब ये परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ हो रही हैं । इस बार परीक्षाएं ऑन लाइन होंगी। 15 अप्रैल को विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र अपलोड कर दिए हैं लेकिन कुछ परीक्षार्थियों पर प्रवेश पत्र को लेकर रोक लगाई गई थी। इससे परीक्षार्थियों को चिंता हो गई थी । कुछ महाविद्यालयों ने संबद्धता से जुड़ी हुई प्रक्रिया पूरी नहीं की थी इसलिए परीक्षार्थियों को परेशानी हो गई थी। इस मुद्दे को लेकर दो बार विश्वविद्यालय का घेराव भी किया गया था प्रवेश पत्र जारी हो जाने से परीक्षार्थियों की चिंता दूर हो गई है। अब वे निश्चिंत होकर परीक्षा में बैठ सकते हैं।