2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम ICC की टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2 मुकाबले जीतने का फायदा पहुंचा। जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर फिसल गई। टीम ने साउथ अफ्रीका में 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली, जिस कारण उन्हें नुकसान हुआ।
4 महीने से तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 था भारत
भारत वनडे और टी-20 में अब भी नंबर-1 पोजिशन पर है। टीम पिछले साल सितंबर में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पोजिशन पर पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में टॉप पर आने के साथ भारत का तीनों फॉर्मेट में एकतरफा दबदबा 4 महीने बाद खत्म हुआ।
टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ घर में 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से खेलेगी। सीरीज में अगर टीम इंडिया 4-0 या 5-0 के अंतर से जीत दर्ज करती है तो टीम फिर से टेस्ट में नंबर-1 पोजिशन पर आ जाएगी। फिलहाल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 118 और भारत को 117 पॉइंट्स हैं। इंग्लैंड 115 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया, टी-20 में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर
ICC की वनडे और टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ही टॉप पर है। टीम के वनडे में 121 पॉइंट्स हैं। इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। कंगारुओं के 117 और प्रोटियाज टीम के 110 पॉइंट्स हैं।
टी-20 टीम रैंकिंग में भारत के 265 पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड है, उनके पास 256 पॉइंट्स हैं। टीम को पिछले दिनों वेस्टइंडीज में 5 टी-20 की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे, पाकिस्तान चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है।
टेस्ट बैटर्स में विराट 9वें नंबर पर
टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में विराट कोहली टॉप-10 बैटर्स में शामिल इकलौते भारतीय हैं। वह साउथ अफ्रीका में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे, जिस कारण उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें नंबर पर पहुंच गए।
गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 पर कायम हैं। जबकि रवींद्र जडेजा चौथे और जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में इनके अलावा और कोई भारतीय नहीं हैं।
ऑलराउंडर्स में भारत के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही पहले-दूसरे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर भी भारत के ही अक्षर पटेल हैं।