बिलासपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार बीते 4 दिनों से लगातार जिले के समस्त ब्लाको में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है , इस दौरान उपचार कराने आये हुए मरीजों को जागरूक कर आयुष्मान योजना की जानकारी दी जा रही है।
सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, योजनांतर्गत नि:शुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिनों में आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आज इसी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा , तखतपुर , कोटा , मस्तूरी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया गया । उपचार कराने आये हुए नागरिकों को शासन द्वारा दी जा रही नि:शुल्क उपचार की बीमा योजना के संदर्भ में जानकारी दी , योजना को समझाने विभाग द्वारा पर्चा भी वितरण किया ।