'बैड न्यूज' ने छठे दिन भी दिखाया दम, पर 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने बढ़ाई धड़कन! 'सरफिरा' डिजास्टर
Updated on
25-07-2024 04:57 PM
बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' ने बुधवार को एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस रोमांटिक-कॉमेडी ने रिलीज के छठे दिन भी 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म गुरुवार को अपना पहला हफ्ता पूरा कर रही है और यह यह सात दिनों में 43-44 करोड़ रुपये की कमाई करती हुई दिख रही है। लेकिन इसी के साथ शुक्रवार को रिलीज हो रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के कारण इसकी धड़कन भी बढ़ हुई है, क्योंकि हिट होने के लिए इसे दूसरे हफ्ते में भी कमाई की यही रफ्तार बरकरार रखनी होगी। दूसरी ओर, अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का बोरिया-बिस्तर 13 दिन बाद अब पैक हो चुका है।
sacnilk के मुताबिक, आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'बैड न्यूज' ने बुधवार को देश में 3.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। छह दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 40.10 करोड़ रुपये है। गुरुवारको फिल्म का पहला हफ्ता खत्म हो रहा है। इसे सफल साबित होने के लिए दो हफ्तों में कम से कम 60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करना होगा।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' से 'बैड न्यूज' को है बड़ा खतरा
'बैड न्यूज' का बजट 75-80 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है और कामकाजी दिनों में भी इसकी पकड़ मजबूत है। लेकिन यह हिट या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। खास तौर पर इसलिए कि इसकी अपील बड़े शहरों में अधिक है। 'बैड न्यूज' की समस्या ये है कि यह दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पंजाब के के साथ बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में सबसे अच्छी कमाई कर रही है। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हो रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' भी इन्हीं सेक्टर में ज्यादा दम दिखाने वाली है। ऐसे में 'बैड न्यूज' के लिए दूसरे हफ्ते में मजबूती से टिके रहना बेहद जरूरी है।
'बैड न्यूज' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हैट्रोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन जैसी रेयर प्रेग्नेंसी कंडीशन पर बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6 दिनों में 71.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से 24 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई विदेशों में हुई है, जबकि 47.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भारत में हुआ है।
100 करोड़ की 'सरफिरा', 13 दिनों में वलर्डवाइड महज 31 करोड़ कमाई
दूसरी ओर, सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी 'सरफिरा' अक्षय कुमार की एक और डिजास्टर साबित हुई है। यह साल 2024 में ही 'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद अक्षय की दूसरी फ्लॉप फिल्म है। इस फिल्म ने 13 दिनों में देश में महज 22.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये है। बुधवार को रिलीज के 13वें दिन फिल्म ने महज 35 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कुछ खास नहीं है। 'सरफिरा' ने छह दिनों 13 दिनों में वर्ल्डवाइड करीब 31.00 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…