नई दिल्ली । सितंबर माह से त्योहारों की शुरुआत हो गई है। त्योहारों का असर बैंकों की छुट्टियों पर भी पड़ता है। इस महीने की शुरुआत से पहले ही आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी।
आरबीआई के मुताबिक, सितंबर माह में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ताजा खबर है कि 20 सितंबर, शुक्रवार से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते बैंक लगातार तीन दिन बंद रहे थे।
छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को परेशानी ना हो, इसके लिए बैंकों की पूरी तैयारी कर ली है। एटीएम को अपडेट किया गया है, ताकि लोग निकासी कर सकें। इसके अलावा नेट बैंकिंग से लेन-देन जारी रहेगा। बैंक अधिकारियों के अनुसार, उनके एप का इस्तेमाल करके भी ग्राहक भुगतान कर सकते हैं।
बता दें, पिछले हफ्ते भी बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां आई थीं। 14, 15 और 16 सितंबर को बैंक बंद थे। 14 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में अवकाश था। अगले दिन यानी 15 सितंबर को रविवार की छुट्टी थी। सोमवार को ईद-ए-मिलाद का पर्व पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद थे।