मैड्रिड । बार्सिलोना की टीम को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बार्सिलोना को गत दिवस हुए मुकाबले में रायो वालेकानो क्लब ने 1-0 से हराया। इसी के साथ ही बार्सिलोना खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है।
वहीं रीयाल मैड्रिड का खिताब जीतना तय नजर आ रहा है। यह पहली बार है जबकि बार्सिलोना की टीम को किसी एक सत्र में अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रीयाल अपने दूसरे खिताब से केवल एक अंक दूर रह गयी है। रीयाल मैड्रिड को इसके लिए अब एस्पेनयोल से खेलना है।
रीयाल अभी दूसरे नंबर पर कायम बार्सिलोना से 15 अंक आगे है जबकि लीग में अभी पांच दौर के मैच खेले जाने हैं। बार्सिलोना ने इससे पहले रायो के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सभी सात मैच जीते थे पर अलवारो गर्सिया के सातवें मिनट में किये गोल से उसका यह विजय अभियान रुक गया था। इस हार के बाद बार्सिलोना के तीसरे नंबर पर कायम सेविला के बराबर ही अंक हो गये गये हैं। इसके अलावा वह चौथे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड से केवल दो अंक ही आगे है।