अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में हैं। बीते कई समय से वो एक हिट को तरस रहे हैं। इस बीच उन्होंने नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका नाम 'सरफिरा' है। ये तमिल भाषा में बनी फिल्म 'सोरारई पोटरु' की रीमेक है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। अक्षय के पोस्ट पर कई यूजर्स ये कॉमेंट कर रहे हैं कि ये फिल्म पहले ही हिंदी भाषा में डब हो चुकी है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है और इसकी क्या कहानी है।
पहले बात कर लेते हैं Akshay Kumar की फिल्म 'सरफिरा' की। ये 12 जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे 'एयरलिफ्ट', 'बेबी', 'जय भीम', 'ओएमजी 2', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के मेकर्स बना रहे हैं। डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुधा कोंगारा का है। फिल्म में राधिका मदान और परेश रावल भी हैं। सुधा ने ही 'सोरारई पोटरु' का डायरेक्शन भी किया है और साउथ वाली फिल्म में परेश रावल भी हैं।
कोविड के कारण ओटीटी पर आई थी फिल्म
Soorarai Pottru को कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया गया था। सुधा ने शालिनी उषा नायर के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले लिखा था। को-प्रोड्यूसर सूर्या, ज्योतिका और गुनीत मोंगा थे। कास्ट की बात करें तो सूर्या ने दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था। इनके अलावा अपर्णा बालमुरली और परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई थी। सपोर्टिंग रोल में मोहन बाबू, उर्वशी और करुनास नजर आए।
फिल्म में संघर्ष की दास्तान
मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने वाले Nedumaaran उर्फ मारा की इमोशनल कर देने वाली कहानी है। अपने पिता को आखिरी बार नहीं देख पाने का अफसोस, कुछ कर गुजरने की चाहत में बदल जाता है। वो खुद की एयरलाइन कंपनी खोलने की ठानता है, ताकि अपने जैसे हर आम आदमी को फ्लाइट से सफर करने का मौका मिले, लेकिन इस सपने को पूरा करना आसान नहीं है। कई चुनौतियां हैं। क्या वो अपने सपने को साकार कर सकेगा, ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म की कहानी एयरलाइन कंपनी डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर बेस्ड है।
हिंदी डब में कहां देख सकते हैं मूवी?
अगर आप सूर्या की धमाकेदार Soorarai Pottru को हिंदी में देखना चाहते हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये हिंदी में 'उड़ान' टाइटल से 4 अप्रैल 2021 को रिलीज की गई थी।