बिलासपुर । बिलासपुर रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा लगातार चलायी जा रही सामाजिक कार्यो की श्रृंखला का एक और नया अध्याय और वो है लिंक रोड से मिशन हॉस्पीटल को जोडऩे वाले रोटरी मार्ग पर बनेगा रोटरी ऑक्सीपथ।
उपरोक्त ऑक्सीपथ का भूमि पूजन विगत दिनों नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन के हाथो सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पं. संजय दूबे, सचिव श्रीमती हमीदा सिद्धिकी, कोषाध्यक्ष अमित चक्रवर्ती, शहर प्रभारी चंचल सलूजा, पीडीजी डॉ. आर.ए. शर्मा, डॉ. आर.के. सक्सेना, डॉ. शीला तिवारी, प्रोजेक्ट प्रभारी रो.देवाशिष घटक एवं अन्य सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो रोटरी मार्ग पर बनाये जा रहे उक्त ऑक्सीपथ का शिलान्यास विगत वर्ष अगस्त माह में रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा किया गया था। उस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन के अलावा राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता भी उपस्थित थे। रोटरी ऑक्सीपथ के प्रोजेक्ट प्रभारी आर्किटेक्ट रो. देवाशीष घटक ने बताया कि उक्त मार्ग से गुजर रहे नगर वासियों को शुद्ध हवा एवं प्राकृतिक सौन्दर्यता का अहसास कराने के उद्देश्य से लभग 750 लम्बे ऑक्सीपथ का निर्माण किया जायेगा। सम्पूर्ण लम्बाई में 8-8 फीट के 125 गजिबों लगाये जायेंगे जिनकी चौड़ाई 20 फीट तथा पर्याप्त उंचाई रखी जायेगी ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। गजिबों के दोनों ओर खुबसूरत एवं सुगंधित वृक्ष लगाये जायेंगे जिससे गुजरने वाले शहर वासियों को आनन्द का अनुभव हो सके।
ज्ञात हो जवाली नाले के निर्माण के तहत् उपरोक्त सड़क का निर्माण लिंक रोड बिलासपुर से शनिचरी पुराना बस स्टैण्ड तक किया गया था तथा रोटरीक्लब बिलासपुर के भूतपूर्व अध्यक्ष पं. संजय दुबे के अथक प्रयासों से उपरोक्त सड़क का नाम रोटरी मार्ग रखा गया है।
रोटरी क्लब बिलासपुर के ऊर्जावान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त कार्य को भली भांति संचालित करने के लिए दानदाताओं से दान भी आमंत्रित है। दान-दाताओं के नाम भी ऑक्सीपथ में अंकित कराये जायेंगे। ऑक्सीपथ के पूर्ण होने पर इसका रख-रखाव नगर निगम बिलासपुर तथा रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा किया जायेगा।