बिलासपुर । खबर है कि विगत कुछ दिन पहले लोकनिर्माण विभाग मे पेंटिंग मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदारो से कार्य लेने के लिए संविदा निकाली गई थी जिसे टीएल बैठक मे पारित कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार प्रसार हेतु सौपा जाना था मगर वही जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि मुझे इस संबंध मे कोई जानकारी नही मिली है
वही आपको पता दे कि लोकनिर्माण विभाग के द्वारा गुप चुप तरिके से अपने हितैषी ठेकेदार को कामो का बंड़लबाट किया जा रहा है इसी तथ्य मे स्थानीय ठेकेदार द्वारा निविदा प्रपत्र दिए जाने पर टेंडर के लिए आवेदन किया गया था परन्तु दिनांक 6/1/22 तक आवेदन सहित जमा किया गया राशी का रसीद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा नही दिया गया है वही इस संबंध मे लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे ई ई द्वारा इस आवेदन पे रोक लगाया है
कहते हुए जवाब दिया गया लोकनिर्माण विभाग के ऐसे मंसूबे से सीधे पता चलता है कि अपने हितैषी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की नियत से गलत कारनामे अजमा रहे है जिसपर कोई भ्रष्टाचार का की आशंका बनी हुई है अब यह देखा जाएगा की क्या लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ए के चौरसिया द्वारा अपने प्रिय ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करेगा या थेकेदार की टेंडर रद्द करके सही ठेकेदार को टेंडर दिया जाएगा