पटना में रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन बिहार की पूरी टीम को मुंबई ने ऑलआउट कर दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी बिहार टीम लड़खड़ा गई। खेल खत्म होने तक स्कोर 6 विकेट पर 91 रन है। खराब रोशनी की वजह से आज का मैच खत्म हो गया है। बिहार पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है।
तीसरे दिन पहली पारी में बिहार टीम सिर्फ 11 रन ही बना पाई, जबकि बचे चार विकेट खो दिए। सिर्फ 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई थी। मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने 6 विकेट लिए थे। मुंबई की टीम पहली पारी में 251 रन बनाए थे।
सुबह कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी। मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होना था, जो डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सका।
कल भी देर से शुरू हुआ था मुकाबला
मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे मुंबई बनाम बिहार के बीच कल खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुआ था। सुबह 11 बजे के बाद खेल शुरू हुआ और शाम 4 बजने से पहले मैच को रोकना पड़ गया। धुंध के कारण रोशनी की कमी को आधार बनाते हुए बल्लेबाजों ने लाइट अपील की थी।
खराब रोशनी पर मैच रेफरी ने दोनों अंपायर और कप्तानों से बात की और मैच रुकवा दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आकाश राज 26 रन और आशुतोष अमन 5 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।
मुंबई की टीम पहले दिन के 9 विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप ने 5 विकेट झटके। मुंबई के 251 रन के जवाब में खेलने उतरी बिहार टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही थी।
स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने स्टेडियम का चक्कर लगाया
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सुरक्षा कर्मियों के बीच स्टेडियम का चक्कर लगाने उतरे। सरफराज खान को देखते ही पटना के दर्शकों का जोश एकदम हाई हो गया। इस दौरान जहां-जहां सरफराज खान जा रहे थे, वहां पर दर्शकों का जोश देखने ही बनता था। इस बीच कुछ दर्शक ग्राउंड के अंदर भी घुस गए और सरफराज खान का ऑटोग्राफ लेने के लिए जद्दोजहद करने लगे। हालांकि इस बीच सरफराज खान ने छोटे-छोटे बच्चों के बैट पर सिग्नेचर कर ऑटोग्राफ भी दिया और उसके बाद सरफराज खान पूरा चक्कर लगाने के बाद फिर वापस अपने पवेलियन में लौट गए।