बिलासपुर में बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनते ही बिलासपुरवासियों को खटारा डीजल चलित सिटी बसों से छुटकारा मिल जाएगा। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी। ई-बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने केंद्र सरकार से 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स की स्टेट क्वार्डिनेटर एकता कपूर ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में 240 ई-बस चलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का अप्रूवल मिल चुका है। बसों की खरीदी के लिए दो टेंडर भी भारत सरकार के शहरी विकास और आवासन मंत्रालय से कराए जा चुके हैं।
ड्राइंग, डिजाइन मिलते ही काम होगा
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार का कहना है कि ई चार्जिंग स्टेशन के लिए 2500 किलोवाट का विद्युत सब स्टेशन कोनी स्थित सिटी बस टर्मिनल के एक हिस्से में स्थापित किया जाएगा। केंद्र सरकार से ड्राइंग,डिजाइन मिलने के इसका काम शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि सभी ई बसें यहीं चार्ज होंगी और दिन भर शहर के विभिन्न रूटों पर नागरिकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। विद्युत सब स्टेशन के लिए सिविल को छोड़ कर शेष इलेक्ट्रिक का पूरा काम सीएसईबी से कराया जाएगा। बिलासपुर के लिए 50 ई बसों की स्वीकृति केंद्र ने दी है।