छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाटापारा के विधायक इंद्र साव रात 9 बजे थाने के सामने धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता रोशन हबलानी के घर की दीवार को JCB से तोड़ने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया। धरने के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह SDM कार्यालय में ताला जड़ देंगे।
बताया जा रहा है कि यह विवाद एक जमीन से जुड़ा है। विधायक और उनके समर्थक थाने में देर रात तक डटे रहे। विधायक इंद्र साव ने प्रशासन को 24 घंटे तक का अल्टीमेटम दिया है, जिसके तहत उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
140 फीट लंबी दीवार तोड़ी गई
विधायक इंद्र कुमार साव ने कहा कि भाटापारा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है। एक व्यक्ति खुले आम जेसीबी मशीन लेकर किसी भी शासकीय आदेश या अधिकारियों के बगैर जाकर 10 फिट ऊंची और 140 फीट लंबी दीवार को दिनदहाड़े तोड़ दिया।
24 घंटे की चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन खत्म
विधायक इंद्र साव ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो अगला कदम और भी बड़ा हो सकता है। देर रात एसडीएम तहसीलदार धरना स्थल पहुंचे। विधायक से बात होने के बाद विधायक ने 24 घंटे की चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन खत्म किया।
बीजेपी कार्यकर्ता पर दीवार तोड़ने का आरोप
बताया जा रहा है कि दीवार तोड़ने वाला व्यक्ति राकेश मंधान बीजेपी कार्यकर्ता है और जिसकी दीवार टूटी है वह काग्रेस कार्यकर्ता है, जिसके चलते जमीन विवाद का मामला अब राजनीतिक विवाद बन गया है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले को कैसे हल करता है।