बिलासपुर । प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शाशन एवं प्रशासन हर स्तर पर तैनात है, कोरोना का संक्रमण पूरे प्रदेश में फैलना शुरू हो गया, जिस की रोकथाम हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साशन प्रशासन से बैठक कर पूरे प्रदेश में इसके रोकथाम हेतु कमर कस ली है । इसी कड़ी में आज लगातार तीसरे दिन रतनपुर तहसीलदार राजेन्द्र भारत, थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह एवं टीम एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या के साथ ब्लॉक के पदाधिकारि सहित नगर पालिका रतनपुर की पूरी टीम उपस्थित रही।
रतनपुर में बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम हेतु पैदल मार्च निकाला गया जिसमे लोगो को मास्क लगाने हेतु अपील की गई साथ ही लापरवाही बरतने वालो पर आने वाले समय पर चलानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गये यह पैदल मार्च थाना रतनपुर से प्राम्भ हुआ जो कि भीड़ भाड़ वाले छेत्र बड़ी बाजार, नूतन चौक,हाइस्कूल,पुराना बस स्टैंड होते हुए महामाया चौक में समाप्त हुआ, जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या एवं उनकी ब्लॉक की टीम ने लोगो को मास्क भी वितरित किया, रतनपुर में लगातार सक्रिय होते होते कोरोना मामले को देखते हुए लोगो को सतर्कता बरतनी बहोत जरूरी है, अपील करते हुए मास्क लगाने एवं हाथो को अच्छे से सेनेटाइज करने हेतु कहाँ गया साथ ही दुकान में भीड़ न जमा करने एवं ग्राहकों को अनिवार्य रुप से मास्क लगाने को भी कहाँ गया अन्यथा चलानी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई ।
रतनपुर में कोरोना टेस्ट के बढ़ते ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है अभी तक रतनपुर में 36 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि की जा चुकी है जिसके बाद से प्रशासन ने अपनी कमर कश ली है, कुछ दिन पूर्व ही अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व कोटा, तहसीलदार रतनपुर एवं रतनपुर के जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में इसकी बैठक लखनी देवी मंदिर रतनपुर में बुलवाई गई थी, जहाँ कोरोना से बचाव हेतु कई फ़ैशले लिए गए थे साथ ही कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया गया था जिसकी तैयारी पूर्ण की चुकी है फिर भी लोगो ने अभी तक कोरोना के तीसरे लहर को गंभीरता से नही लिया है, लोगो को भी जागरूक होना पड़ेगा ताकि आने वाले समय में इससे निपटा जा सके उक्त पैदल मार्च में न्यायपालिक दंडाधिकारी रतनपुर राजेन्द्र भारत, थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह एवं थाना स्टाफ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या, नगर पालिका की टीम, महामंत्री यासीन अली,प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत,कुमारी बाई यादव,चंदा कश्यप, भूपेंद्र कौशिक, अय्यूब मेमन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।