बॉलीवुड स्टार संजय बत्रा, मन कुरैशी पहुंचे दुर्ग, दर्शकों ने ली उनके साथ जमकर सेल्फी

Updated on 26-04-2022 10:42 PM

छत्तीसगढ़ मेरा घर, मैं जो कुछ भी हूं यही के बदौलत हूं-संजय बत्रा
दुर्ग । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय बत्रा सोमवार को दोपहर 1 बजे दुर्ग के अप्सरा टॉकीज पहुंचे। उनके साथ दर्शकों ने जमकर सेल्फी ली। आपको बता दें कि अभी हाल ही में पूरे छत्तीसगढ में भिलाई निवासी प्रसिद्ध निर्देशक आलेख चौधरी के निर्देशन में बने बॉलीवुड स्टार संजय बत्रा एवं युवाओं के दिलों पर राज करने वाले छॉलीवुड के सुपर स्टार मन कुरैशी एवं अनिकृति चौहान,रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, हेमलाल कौशल,क्रांति दीक्षित,निशांत उपाध्याय,उषा विश्वकर्मा अभिनीत ईश्क मा रिस्क हे प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में संजय बत्रा हिरोईन अनिकृति के पिता और दाऊ जी का जर्बस्त रोल किये है। दर्शकों की विशेष मांग पर फिल्म के निर्माता लक्ष्मीप्रकाश जायसवाल एवं निर्देशक आलेख चौधरी ने अभिनेता संजय बत्रा, मन कुरैशी सहित फिल्म के सभी कलाकारों को दुर्ग अप्सरा टॉकीज में बुलाया गया था। इस फिल्म के सभी कलाकारों को अपने बीच पाकर दर्शक बेहद रोमांचित हो उठे, फिल्म छुटने के दौरान जैसे ही दर्शकों को पता चला कि बालीवुड अभिनेता एवं इस इस फिल्म के दाउ जी संजय बत्रा एवं फिल्म के नायक मन कुरैशी, हिराईन आस्था शर्मा, फिल्मों में अलग हट के किरदार निभाने वाले लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी, बाल कलाकार दर्शन जैन, उपासना वैष्णव, डायरेक्टर आलेख चौधरी सहित सभी प्रमुख अभिनेता अप्सरा टॉकीज आये है तो उनसे मिलने इन कलाकारों के पास पहुंच गये और उनसे चर्चा कर इन सभी कलाकारों के साथ दर्शक जमकर सेल्फी लिये। इस दौरान छॉलीवुड एवं भोजपूरी सिनेमा के प्रसिद्ध डायरेक्टर अभिषेक सिंह,छत्तीसगढ एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता एवं गीतकार, शमशीर  सिवानी, राकेश शर्मा, सहित अन्य छॉलीवुड कलाकार भी अप्सरा टॉकीज पहुंचे थे।
छत्तीसगढ मेरा घर है,इस फिल्म में अभिनय करने के दौरान बेहद आनंद आया-संजय बत्रा
बॉलीवुड अभिनेता संजय बत्रा ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पहले छत्तीसगढिया हूं, और आज मैं जो कुछ भी हूं यहीं के बदौलत हूं। भले मैं मुंबई रहकर हिन्दी फिल्मों में और कलर्स चैनल के सीरियलों में काम कर रहा हूं लेकिन छत्तीसगढ मेरा घर है, जब भी छत्तीसगढी फिल्म में अभिनय करने के लिए कोई मुझे आमंत्रित  करते  है, तो  पहले मैं छत्तीसगढी फिल्मों में काम को महत्व  देता हूं। इसके पहले भी मैं टूरा चायवाला, प्रेम चंद्राकर जी की फिल्मों में अभिनय कर चुका हूं। लेकिन अब तक जितनी भी फिल्मों में अभिनय किया हूं, उन सभी फिल्मों से मेरा एकदम  अलग हटकर इस फिल्म में अभिनय किया हूं। इस फिल्म और अपने किरदार के बारे में संजय बत्रा ने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढ की संस्कृति को और यहां बड़े बुजुर्गो का सम्मान किस प्रकार किया जाता है बखूबी दर्शाया गया है। इसमें मैँ गांव का दाऊ रहता हूं जो पूरे गांव के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करता  हूं। इसमे अपने पूरे परिवार को एकजुट रखने और अपने परिवार के मान मर्यादा को विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार बरकारार रखा जा सकता है यह दर्शाया गया है। यह एक बेहद ही पारिवारिक फिल्म के है,लोग इसे देखे और अपना प्यार व आशीर्वाद दें।
आने वाले समय की सुपर स्टार है आस्था शर्मा-बत्रा
इस फिल्म में काम को लेकर कहा कि फिल्म की नायिक आस्था शर्मा पहली बार फिल्म में अभिनय की है और ऐसा नही लग रहा है कि वह पहली बार फिल्म में काम की है, वह एक मंझे हुए कलाकार की तरह बहुत ही बेहतरीन अभिनय की है। वहीं उपासना वैष्ण जो इस फिल्म में मेरी पत्नी का किरदार निभाई है, यह इस समय की बहुत ही उम्दा और बेहतरीन अभिनेत्री है तो आस्था शर्मा आने वाले समय की सुपर स्टार हिरोईन है।
शुद्ध पारिवारिक और बेहतरीन फिल्म है ईश्क में रिस्क हे-मन कुरैशी
फिल्म के नायक मन कुरैशी ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार दर्शकों ने मेरी अन्य फिल्मों को पसंद किया है इसी तरह इस फिल्म को भी दर्शक बेहद ही अपना प्यार दे रहे है। एक बार फिर मेरी और अनुकृति चौहान की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे है। इस फिल्म के शूटिंग के पल को याद करते हुए कहा कि जब हम शूटिंग के लिए अम्बिकापुर पहुंचे और इसके सभी कलाकार एकजुट होकर काम करना शुरू किये तो बहुत ही आनंद आया, इस दौरान संजय बत्रा जी से बहुत कुछ सीखने मिला। यहां इतना अच्छा पारिवारिक माहौल था कि ऐसा लग रहा था हम लोग पिकनिक मनाने आये है, और खुशनुमा माहौल में बहुत ही अच्छी फिल्म बन गई है। इसमें मेरा किरदार अन्य फिल्मों से थोड़ा हटकर है, लेकिन बहुत ही मजेदार किरदार है,जो दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड…
 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद और नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों…
 29 November 2024
बालोद।  देश के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित एवं पक्का आवास प्रदान करने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीन अनेक परिवारों के लिए वरदान साबित हो…
 29 November 2024
राजनांदगांव ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा…
 29 November 2024
दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन न केवल आय का महत्वपूर्ण जरिया है, बल्कि इससे रोजगार भी मिलता है। ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार ने ग्रामीण…
 29 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SSP रायपुर संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया। नाइट पेट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का जायजा लिया।…
 29 November 2024
बालोद । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत…
 29 November 2024
बालोद । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी हेतु चाक-चैबंद व्यवस्था की बालोद जिले के किसानों ने भूरी-भूरी सराहना की…
 29 November 2024
महासमुंद।  कोमाखान जोन के संकुल केन्द्र लुकुपाली, कसेकेरा, भलेसर, नर्रा, परसूली, टेमरी ,टेमरी अ, देवरी, खैरटखुर्द, बोकरामुड़ा कला एवं बोइरगांव के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, हाई स्कूल…
Advt.