विद्युतीकरण कार्यो में लाएं गति, समस्याओं का त्वरित हों निदान-महापौर

Updated on 09-02-2022 04:55 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में किए जाने वाले विद्युतीकरण संबंधी कार्यो में तेजी लाएं। प्राप्त आवेदनों के सर्वे पश्चात तैयार किए गए प्राक्कलनों पर आवश्यक कार्यवाही करें तथा ओव्हरबिल सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि आम नागरिकों को बिजली जैसी आवश्यक सुविधा में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पडे़।

     नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित अपने कक्ष में महापौर श्री प्रसाद ने विद्युत वितरण विभाग एवं नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान पार्षद रवि चंदेल भी उपस्थित थे। महापौर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शहरी विद्युती करण योजना की समीक्षा की तथा कार्य प्रगति की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यो में आवश्यक गति लाएं तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं। निगम के पार्षद गणों आम नागरिकों से विद्युतीकरण संबंधी प्राप्त आवेदनों पर विद्युत वितरण कम्पनी नगर निगम कोरबा के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निगम क्षेत्र के दर्री, पाड़ीमार तुलसी नगर तीनों जोन के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में संयुक्त रूप से सर्वे कर प्राक्कलन तैयार कराए गए हैं, इन सभी प्राक्कलनों पर राशि उपलब्धता के आधार पर विद्युतीकरण संबंधी कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने विद्युत खंभा विस्तार कर नए विद्युतीकरण करने, बिजली बिल संबंधी समस्याओं, सर्किंट मेंनटेन्स, ट्रांसफार्मर संबंधी कार्यो सहित अन्य बिजली संबंधी कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*लगेंगे समस्या निवारण शिविर

        बिजली बिल एवं विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत वितरण कम्पनी के तीन जोन में शिविर लगाए जाएंगे, इस हेतु महापौर श्री प्रसाद के निर्देश पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 09 फरवरी को लाल मैदान स्थित बिजली आफिस, 10 फरवरी को पाड़ीमार जोन आफिस एवं 11 फरवरी को तुलसी नगर जोन आफिस में शिविर लगाए जाएंगे।

*महापौर ने की आमजन से अपील

       महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि बिजली बिल या विद्युत संबंधी अन्य कोई समस्या है तो वे अपने संबंधित जोन में निर्धारित तिथि को लगने वाले समस्या निवारण शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतों का निराकरण अवश्य कराएं। उन्होने कहा है कि बिजली बिल संबंधी समस्याओं के लिए वर्तमान बिल, मीटर रीडिंग की फोटो तथा पुराने पटाए गए बिल की कापी लेकर शिविर में पहुंचे ताकि मौके पर ही शिकायत का निराकरण किया जा सके।

*पार्षदों से सहयोग की अपील

       महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पार्षद बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत वितरण कम्पनी के विभिन्न जोन आफिस में निर्धारित तिथियों में लगने वाले जनसमस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक लोगों की शिकायतों का निराकरण हो सके, इस हेतु वे अपना महत्वपूर्ण सहयोग अवश्य प्रदान करें। नागरिक बंधुओं को अवगत कराएं तथा उन्हें प्रेरित करें कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतों का निराकरण करा लें।

       बैठक के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी. सदस्य सपना चौहान पार्षद रवि चंदेल के साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण अभियंता एस.के. चक्रवर्ती, कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार, निगम के कार्य पालन अभिंयता विद्युत भूषण उरांव, सहायक अभियंता राकेश मसीह, वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता तुषार सिन्हा, विशेन सिन्हा, रमेश सिंह, माधुरी पटेल, सुशील सोनी आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
दुर्ग। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत थनौद में अमृत सरोवर स्थल पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को…
 27 November 2024
महासमुंद।  बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे…
 27 November 2024
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26…
 27 November 2024
बेमेतरा। आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दूर-दराज…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों…
 27 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में…
 27 November 2024
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने…
 27 November 2024
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना…
Advt.