कोरबा कोरबा जिले के ग्राम बमहनीकोना खोरखोरा पहाड़ के जंगल में जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जुआरियों से 52 पत्ती ताश सहित नकदी रकम 20 हजार रुपए एवं एक कार जप्त किया गया है।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही की में हरदीबाजार चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बम्हनीकोना खोरखोरा पहाड़ के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन कर जुआरियों को पकड़ने भेजा गया। टीम की घेराबंदी के दौरान पुलिस को आते हुए देख कर कुछ जुआरी भाग गए जबकि 3 लोग रंगे हाथ पकड़े गए। गोविंद भारद्वाज, गुलशन बघेल व कुलंजन भारद्वाज सभी निवासी ग्राम उरैहा चंडीपारा थाना पामगढ़ से नकदी 20 हजार रुपए एवं जुआ खेलने हेतु आने में उपयोग किए गए अल्टो कार क्र-सीजी-11 एएस- 0933 को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में टीआई लीलाधर राठौर के साथ आरक्षक गंगाराम डांडे,आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, विपिन विहारी नायक, गौरव चंद्रा, पुष्पेंद्र राठौर और महेंद्र चंद्रा की भूमिका रही।