उज्जैन में रबी की फसलों की बुवाई युद्ध स्तर पर चल रही है। कहीं-कहीं फसलों को नियमित पानी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते जिले के जलाशयों से जुड़ी हुई नहरें खोली जाएंगी। इनके माध्यम से किसान खेतों में पानी दे सकेंगे। 15 नवम्बर से जिले में सिंचाई के लिये नहरें खोली जाएंगी। इसके पहले नहरों की साफ-सफाई व मेंटनेंस पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल पिछले साल तराना तहसील के देवीखेड़ा डेम में कुछ लोगों ने अपने ही क्षेत्र में नहरों का पानी रोक लिया था। इसके चलते काफी विवाद हुआ था। इसके चलते कलेक्टर ने कहा कि नहरों के माध्यम से आखिरी तक के किसानों को पानी मिलना चाहिए। जो लोग पानी रोकने की कोशिश करें, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।