बिलासपुर । एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश में ट्राफि़क एएसपी रोहित बघेल और डीएसपी संजय साहू के मार्गदर्शन में गांधी चौक से लेकर शिव टाकीज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया,इस बीच नो पार्किंग में वाहन रखने वाले वाहन चालकों और वाहन मालिको के बीच हड़कम्प मचा रहा,जाहिर सी बात है
कि इस रोड में कोचिंग और चाय ठेला,पान ठेला,होटल उसके अलावा बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़े करके रखा जाता है,जिसकी वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,वही हर दिन जाम होने से न सिर्फ ट्राफि़क जाम होता है
बल्कि सड़क भी 40 फिट की बजाए 10 फिट की रह जाती है,इससे सुबह से लेकर रात तक लोग परेशान होते है,चूंकि यहाँ पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने भी कभी कार्रवाई करना उचित नही समझा,इसी वजह से दुकानदारों के हौसले बुलंद रहे,माना जा रहा है कि अगर हर दिन यहां पर अतिक्रमण विभाग का दस्ता और ट्राफि़क विभाग की टीम कार्रवाई करने के नाम से राउंड मार दे,तो निश्चित ही आने वाले दिनों में लोग खुद सुधर जाएंगे,
फिलहाल इसमे कोचिंग वालो की भी गलती है कि पार्किंग है नही और सड़कों लर वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा करके आमजनों को परेशान किया जाता है।लेकिन आज की कार्रवाई होने से निश्चित ही नगर निगम और ट्राफि़क विभाग ने अपना दम दिखाया है।इससे पुस्तक व्यापारियो और दुकानदारों के अलावा कोचिंग वालो के बीच हड़कम्प मचा हुआ है। लेकिन देखना है कि अब आगे क्या होता है