फिल्ममेकर अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अविनाश पर कथित तौर पर फेक खबर फैलाने के लिए जालसाजी का मामला दर्ज किया है। क्योंकि फिल्ममेकर ने निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह की फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही अविनाश पर तिरंगे को अपमान करने का भी आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, फिल्ममेकर की फेसबुक पोस्ट 17 मार्च की है। क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दास ने तिरंगे के साथ महिला की अश्लील तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के इरादे से पोस्ट की गई थी। क्राइम ब्रांच ने अविनाश पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं गृहमंत्री के साथ वाली तस्वीर 8 मई को शेयर की थी। इसमें उन्होंने गृहमंत्री और पूजा सिंघल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा की एक तस्वीर।’ हालांकि पुलिस ने बताया कि यह तस्वीर 5 साल पुरानी थी। ऐसे में अविनाश दास पर जालसाजी और IT एक्ट के तहत फर्जी पोस्ट फैलाने और इसके साथ ही उनका ट्विटर अकाउंट भी हटा दिया गया है।