मुरुगेसन की मिस्ट्री
मुरुगेसन को मुरैना जिले से लाल मुकुट वाले छत वाले कछुओं की तस्करी के आरोप में 31 जनवरी, 2018 को चेन्नई से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मुरुगेसन को भारत, बांग्लादेश, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, चीन, मेडागास्कर और सेशेल्स में चलने वाले नेटवर्क का प्रमुख व्यक्ति माना जाता है। आरोपी की कानूनी टीम का तर्क है कि उसके अपने बयान के अलावा उसके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है।
सीबीआई एसपी ने मांगी मदद
हालांकि, सरकारी वकील ने कहा कि मन्निवन्नन और एक अन्य संदिग्ध मोहम्मद इरफ़ान लुप्तप्राय प्रजातियों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में गहराई से शामिल हैं। उनका बड़ा नेटवर्क और फाइनेंसियल ट्राजेंक्शन उन्हें अवैध व्यापार से जोड़ रहे हैं। दिल्ली के सीबीआई एसपी ने अनुरोध किया था कि पीसीसीएफ वन्यजीव कार्यालय दोनों मामलों के लिए जांच अधिकारी (आईओ) और वाहन और गेस्ट हाउस व्यवस्था सहित आवश्यक साजो-सामान सहायता प्रदान करे। वन विभाग ने इन मामलों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह जांच शुरू हुई है।