गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। सीईओ श्रीमती यादव ने जनदर्शन में 62 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, वनअधिकार पट्टा एवं अन्य विषयों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान किया जाए।
जनदर्शन में गरियाबंद के रमेश मेश्राम ने देवरनीन तालाब की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण करवाने, दर्रापारा की आईशा बेगम ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम केशोडार के सीताराम ने सीमांकन कराने, ग्राम कोपरा के शीवकुमार तारक ने स्पांसरशीप योजना के तहत लाभ दिलाने, ग्राम कोठीगांव के सेवक राम विश्वकर्मा ने काबिज भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम बेलटुकरी के गेंदराम तारक ने शौचालय निर्माण हेतु, ग्राम मड़ेली की सावित्री बाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम खट्टी के भोजराम साहू ने विद्युत पोल हटाने, फिंगेश्वर की साविता ध्रुव ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना की राशि दिलाने, ग्राम जरगांव के लोगों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड डामरीकरण कराने आवेदन दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।