चंबल के डाकुआों की कहानी और किस्से तो हमने खूब पढ़े हैं, लेकिन उससे आमना-सामना किसी का शायद ही हुआ हो। हालांकि, अक्षय कुमार उनमें से हैं जिनका सामना यहां के खतरनाक डाकुओं से हुआ था। उन्होंने बताया कि जब डाकुओं पर इनकी नजर पड़ी तो कैसे उन्होंने सोने का नाटक किया था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची। ये किस्सा अक्षय कुमार ने खुद सुनाया था।
अक्षय कुमार की फिल्में लंबे समय से बढ़िया परफॉर्म नहीं कर रही, लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन'से तगड़ी उम्मीद है। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार के कैमियो वाली फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर अब तक धमाल मचा रही है। हालांकि, चंबल के डाकुओं वाली कहानी कोई फिल्म के सेट का या शूटिंग का किस्सा नहीं, बल्कि उनके साथ सच में घटा था। अनुपम खेर के चैट शो में ' कुछ भी हो सकता है' में अक्षय कुमार ने रियल लाइफ में घटी दिल दहला देने वाली ये कहानी सुनाई थी।
'सारा सामान रखा था और जैसे चंबल आया तो डाकू ट्रेन में चढ़ गए'
अक्षय कुमार ने इसी चैट शो में बताया था कि एक बार वो ट्रेन में सफर कर रहे थे और उन्हें पता लगा कि ट्रेन में डकैत चढ़ गए हैं और वो भी चंबल के।उन्होंने अपनी कहानी विस्तार से बताई और कहा, 'मैंने करीब साढ़े 4 -5 हजार का सामान खरीदा था, जिसमें मेरे कपड़े थे। सारा सामान रखा था और जैसे चंबल आया तो डाकू ट्रेन में चढ़ गए। वे मेरी बोगी के अंदर आए... और मैं सोया हुआ था।'
'सारा सामान उठा कर ले गए, उन्होंने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी'
एक्टर ने कहा, 'मैं देख रहा हूं और रो रहा हूं... फिर सारा सामान उठा कर ले गए यहां तक कि उन्होंने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी। वो लोग सीट के नीचे रखी लोगों की चप्पलें भी ले गए। समझिए उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा, मैंने तो 4500 का सामान लिया था और जब मैं दिल्ली स्टेशल उतरा तो मेरे हाथ में कोई सामान नहीं था।'
'भूत बंगला' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में आएंगे नजर
याद दिलाते चलें कि अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। वहीं वो जल्द ही प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।
'आहिस्ते-आहिस्ते वो मेरे पास भी आ गए'
उन्होंने आगे बताया, 'दरअसल मेरे साथ है कि जरा सी आवाज होती है तो आंख खुल जाती है और मैंने देखा डाकू.... मैंने बोला- बेटे अब कुछ मत बोलना, चुप चाप आराम से सोए रहना। अब मैं देख रहा हूं वो सबका सामान उठा रहे, और आहिस्ते-आहिस्ते वे मेरे पास भी आ गए और मेरा सामान भी उठ गया। मैं अगर शोर मचाता तो मुझे गोली मार देते।'
'सारा सामान उठा कर ले गए, उन्होंने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी'
एक्टर ने कहा, 'मैं देख रहा हूं और रो रहा हूं... फिर सारा सामान उठा कर ले गए यहां तक कि उन्होंने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी। वो लोग सीट के नीचे रखी लोगों की चप्पलें भी ले गए। समझिए उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा, मैंने तो 4500 का सामान लिया था और जब मैं दिल्ली स्टेशल उतरा तो मेरे हाथ में कोई सामान नहीं था।'
'भूत बंगला' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में आएंगे नजर
याद दिलाते चलें कि अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। वहीं वो जल्द ही प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।