'कल्कि 2898 AD' की आहट से सहमी 'चंदू चैंपियन' और 'मुंज्या', बुधवार को थिएटर्स में ऐसा रहा हाल
Updated on
27-06-2024 02:13 PM
प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' ने जहां एक ओर गुरुवार, 27 जून को सिनेमाघरों में सूनामी बनकर दस्तक दी है, वहीं 'चंदू चैंपियन' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यही हाल शरवरी वाघ की 'मुंज्या' का भी है, लेकिन यह फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। ऐसे में इसकी चिंता बाकी दो के मुकाबले थोड़ी कम है। 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले बुधवार को इन तीनों ही फिल्मों ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन भविष्य में क्या छुपा है, इसका असली अंदाजा गुरुवार की कमाई को देखकर ही पता चलेगा।
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी 'मुंज्या' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी स्थिति में है। यह फिल्म जहां वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 20वें दिन भी इसने 2.15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। 30 करोड़ रुपये बजट में बनी 'मुंज्या' ने देश में कुल 89.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन
'कल्कि 2898 एडी' देशभर में 55 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 120 करोड़ रुपये के आसपास ग्रॉस कमाई कर सकती है। हालांकि, हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे पर फिल्म का जोर बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा है, लेकिन फिर भी यह पहले दिन हिंदी में 20-25 करोड़ रुपये कमा सकती है। लेकिन 'मुंज्या' से लेकर 'चंदू चैंपियन' तक के लिए चिंता की बात यह है कि प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म की रिलीज के कारण अब बाकी फिल्मों के शोज की संख्या कम हो गई है। इसका सीधा असर आगे कमाई पर पड़ेगा।
'चंदू चैंपियन' ने 13 दिनों में कमाए 54.75 करोड़ रुपये
सिनेमाघरों में पहले से 'मुंज्या' की मार झेल रही कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' को इस बड़ी रिलीज से सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन बुधवार को 1.85 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का टोटल कलेकशन अब 54.75 करोड़ रुपये है।
120 करोड़ में बनी 'चंदू चैंपियन' की आगे मुश्किल है डगर
वीकेंड में 'चंदू चैंपियन' की कमाई बढ़ने के आसार जरूर हैं, लेकिन Kalki 2898 AD की रिलीज के कारण इसके दर्शकों की संख्या में गुरुवार से कमी आएगी। मुरलीकांत पेटकर की इस बायोपिक की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका बजट 120 करोड़ रुपये है। फिल्म पहले ही कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। ऐसे में यदि 'कल्कि 2898 एडी' को दर्शकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है, तो 'चंदू चैंपियन' के हिट होने के सपने को बुरी तरह झटका लगेगा।
'इश्क विश्क रिबाउंड' ने 6 दिन में कमाए 4.90 करोड़
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई 'इश्क विश्क रिबाउंड' सीधे शब्दों में फ्लॉप हो गई है। इस 'जेन-जी' लव स्टोरी में वह बात नहीं है जो 21 साल पुरानी 'इश्क विश्क' में थी। इसका असर यह हुआ है कि छह दिनों में इस फिल्म ने देश में 4.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सोमवार से ही यह फिल्म लाखों में कमाई कर रही है। बुधवार को छठे दिन भी इसने महज 43 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…