मुख्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री मितान योजना का वर्चुअल शुभारंभ

Updated on 02-05-2022 06:53 PM

कोरबा  छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 01 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर शासन की एक और जनहितैषी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना-"हमर सरकार हमर द्वार" का शुभारंभ वर्चुअल रूप से किया गया। अब लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाईसेंस इत्यादि घर बैठे मिल जाएंगे, उन्हें इसके लिए टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करना होगा। यह योजना वर्तमान में प्रदेश के 14 नगर निगमों में लागू की गई है, जिसे क्रमशः विस्तारित करते हुए सभी निकायों में लागू किया जाएगा।

         छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में लागू की गई दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मुख्यमंत्री मितान योजना का क्रियान्वयन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने योजना का वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया सहित मंत्री मण्डल के अन्य सदस्यगण मुख्य सचिव अमिताभ जैन, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. विशेष रूप से उपस्थित थे।

 योजना के वर्चुअल शुभारंभ के मौके पर कोरबा कलेक्टर कार्यालय स्थित बी.सी. कक्ष में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरूषोत्तम कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, सभापति श्यामसुंदर सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे, वहीं अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

* शासकीय कार्यो को आसान बनाना प्रमुख उद्देश्य

      मुख्यमंत्री मितान योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शासकीय कार्यो को आसान बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है, प्रदेश के नागरिकों को शासन से संबंधित कार्यो के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयोें का चक्कर काटना पडे़, विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों नगरीय सेवाओं से जुडे़ कार्य सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हों, इस पर ध्यान दिया जा रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री मितान योजना लागू की गई है, सभी नागरिकबंधु योजना का लाभ उठाएं।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मितान योजना नगर निगमों में लागू की गई है, योजना से जुड़े कार्यो सुविधाओं के लिए अब लोगों को अपना काम छोड़कर कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। उन्होने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अपना फीडबैक भी दें। इस मौके पर नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. ने नगरीय निकायों में छत्तीसगढ़ सरकार की क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनमें प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की तथा मुख्यमंत्री मितान योजना के क्रियान्वयन एवं उसकी कार्यप्रक्रिया से अवगत कराया।

* घर बैठे मिलेंगे विभिन्न प्रमाण पत्र

      इस योजना के अंतर्गत आमनागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाईसेंस, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार जैसे प्रमाण पत्रों कार्यो हेतु अब शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे, उन्हे इसके लिए टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करना होगा,

कॉल सेंटर में कॉल करने पर इस हेतु नियुक्त मितान संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देगा, यदि दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो उनका मार्गदर्शन करेगा तथा उनके आवश्यक दस्तावेज, स्कैन कर अपने टेबलेट में एकत्रित करेगा एवं उसे वेब पोर्टल में अपलोड कराएगा, आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे तथा प्रमाण पत्र बन जाने के पश्चात संबंधित मितान उस प्रमाण पत्र को संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचाएगा, सिंगल विन्डो सिस्टम पर यह सभी प्रमाण पत्र बनेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड…
 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद और नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों…
 29 November 2024
बालोद।  देश के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित एवं पक्का आवास प्रदान करने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीन अनेक परिवारों के लिए वरदान साबित हो…
 29 November 2024
राजनांदगांव ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा…
 29 November 2024
दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन न केवल आय का महत्वपूर्ण जरिया है, बल्कि इससे रोजगार भी मिलता है। ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार ने ग्रामीण…
 29 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SSP रायपुर संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया। नाइट पेट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का जायजा लिया।…
 29 November 2024
बालोद । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत…
 29 November 2024
बालोद । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी हेतु चाक-चैबंद व्यवस्था की बालोद जिले के किसानों ने भूरी-भूरी सराहना की…
 29 November 2024
महासमुंद।  कोमाखान जोन के संकुल केन्द्र लुकुपाली, कसेकेरा, भलेसर, नर्रा, परसूली, टेमरी ,टेमरी अ, देवरी, खैरटखुर्द, बोकरामुड़ा कला एवं बोइरगांव के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, हाई स्कूल…
Advt.