भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने दिल्ली दौरे में सोमवार सुबह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और मध्य प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद सीएम शिवराज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और प्रदेश को लेकर चर्चा की। फिर वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मिले और मध्य प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने समय से यूरिया आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत दिसंबर माह में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति व ओमिक्रान से निपटने की तैयारियों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ ओमिक्रोन को लेकर मुलाकात की। मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के 9 पाजिटिव मामले हैं। अभी माइल्ड लक्षण के मरीज़ ज्यादा आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पास दवाईयों का पर्याप्त भंडार है। सुबह सीएम शिवराज ने सुबह दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन में पौधारोपण भी किया।