भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति पर करने के लिए आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता तथा जनजातीय समाज की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभारी हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। यह अपने आप में एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा है। रानी कमलापति गोंड समाज का गौरव थीं।
वे अंतिम हिंदू रानी थी। बाहरी सेनापति दोस्त मोहम्मद ने छल कपट और धोखा देकर उनका राज्य हड़पने का काम किया। जब रानी कमलापति ने यह देखा कि विजय संभव नहीं है, तो उन्होंने आत्म-सम्मान की खातिर जल जौहर किया। रानी कमलापति के बेटे नवल शाह लालघाटी के पास मारे गए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बचपन में हम लोग सुनते थे "ताल तो भोपाल ताल बाकी सब तलैया- रानियों में रानी कमलापति बाकी सब रनैया"। उनके नाम से भोपाल में कमला पार्क पहले से ही बना है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर रख जनजातियों के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मैं हृदय से आभारी हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।