कोलइण्डिया के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने एसईसीएल की ली समीक्षा बैठक

Updated on 02-05-2022 07:05 PM

बिलासपुर कोलइण्डिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल आईएएस आज प्रात: बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने कम्पनी के उत्पादन डिस्पैच से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना एस.के. पाल, प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा हाल के दिनों में लगभग 450 लाख टन प्रतिदिन कोयले का उत्पादन प्रेषण किया जा रहा है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में तथा अप्रैल माह के लिहाज से एक बेहतर प्रदर्शन कहा जा सकता है। कम्पनी द्वारा दैनिक आधार पर लगभग 40 से अधिक कोयले से भरे पावर रैक भी भेजे जा रहे हैं। कम्पनी के पास लगभग 16 मिलियन टन का कोल स्टॉक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

समीक्षा बैठक के दौरान डिस्पैच से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए चेयरमेन कोलइण्डिया लिमिटेड ने कहा कि हमें बेहतर प्लानिंग तथा त्वरित निर्णय शक्ति के साथ अपनी कार्यनिष्पादन को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करना होगा जिससे कि देश की अपेक्षाओं के अनुरूप ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की परियोजनाओं जैसे फस्र्ट माईल कनेक्टिविटी आदि के प्रगति की भी समीक्षा की। एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं गेवरा, दीपका तथा कुसमुण्डा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ कोयले का अकूत भण्डार है तथा हमें इनके अंशदान को उत्तरोत्तर बढ़ाना होगा।

चेयरमेन कोलइण्डिया तथा एसईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक के लिए गुजरात स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम भी एसईसीएल मुख्यालय पहुँची। उक्त बैठक में श्रीमती ममता वर्मा आईएएस चेयरपर्सन गुजरात स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड जीएसपीसीएल, रवि शंकर आईएएस डायरेक्टर एडमिन, एम. प्रसन्ना कुमार एमडी जीएसपीसीएल, पी.एम. पाटिल चीफ इंजीनियर फ्यूल के साथ एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन मार्केटिंग सेल्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से राज्य विद्युत निगम को कोयले के आपूर्ति के बारे में चर्चा की गयी।

विदित हो कि कम्पनी के कोरिया-रींवा के क्षेत्र जैसे भटगांव, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर कोरबा कोलफील्ड्स के दीपका, गेवरा, कुसमुण्डा आदि क्षेत्रों से उक्त पावर कम्पनी को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चेयरमेन कोलइण्डिया की अध्यक्षता में प्रबंधन ने कोयले के निर्बाध आपूर्ति हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय आगमन पर चेयरमेन कोलइण्डिया लिमिटेड तथा गुजरात स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों का एसईसीएल परिवार की ओर से सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने शाल, श्रीफल, पुस्तक पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। चेयरमेन कोलइण्डिया के साथ उनके तकनीकी सचिव एम.के. सिंह ईडी समन्वय कोलइण्डिया कोलकाता भी उपस्थित रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड…
 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद और नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों…
 29 November 2024
बालोद।  देश के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित एवं पक्का आवास प्रदान करने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीन अनेक परिवारों के लिए वरदान साबित हो…
 29 November 2024
राजनांदगांव ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा…
 29 November 2024
दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन न केवल आय का महत्वपूर्ण जरिया है, बल्कि इससे रोजगार भी मिलता है। ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार ने ग्रामीण…
 29 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SSP रायपुर संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया। नाइट पेट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का जायजा लिया।…
 29 November 2024
बालोद । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत…
 29 November 2024
बालोद । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी हेतु चाक-चैबंद व्यवस्था की बालोद जिले के किसानों ने भूरी-भूरी सराहना की…
 29 November 2024
महासमुंद।  कोमाखान जोन के संकुल केन्द्र लुकुपाली, कसेकेरा, भलेसर, नर्रा, परसूली, टेमरी ,टेमरी अ, देवरी, खैरटखुर्द, बोकरामुड़ा कला एवं बोइरगांव के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, हाई स्कूल…
Advt.