मगरलोड । धमतरी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के द्वारा द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल भैसमुंडी विकासखंड मगरलोड में 29 हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, लेक्चरर, एसएमडीसी अध्यक्ष /सदस्य और सरपंच की उपस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन अव्वल के तहत प्रति माह होने वाले मासिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की गयी. साथ ही कलेक्टर मैडम के द्वारा बताया गया कि जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए समुदाय के साथ-साथ बालक पालक एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका होती हैl अतः समुदाय के साथ मिलकर मिशन अव्वल के तहत् जिले के परीक्षा परिणाम को बेहतर किया जा सकता हैl
जिसके लिए आप सब की भागीदारी आवश्यक हैl साथ ही शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की गईl समीक्षा बैठक में प्राचार्य, लेक्चरर, एसएमडीसी अध्यक्ष/सदस्य और सरपंच के द्वारा स्कूल के रिजल्ट में जो कमी रह गयी उसको दूर करने के लिए रणनीति बनाकर अगले बार स्कूल के रिजल्ट को बेहतर करने की बात कही गयी. समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड के समस्त प्राचार्य का सहयोग रहा l