आयुक्त ने किया कन्टेनमेंट जोन, एनटीपीसी व बालको हास्पिटल का निरीक्षण

Updated on 14-01-2022 05:48 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बालको स्थित कोविड कन्टेंनमेंटं जोन, बालको हास्पिटल एवं एनटीपीसी के हास्पिटलों का निरीक्षण किया, उन्होने अस्पतालों में किए जा रहे कोरोना जांच की स्थिति, पाजिटिव प्रकरणों की संख्या, पाजिटिव मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति आदि की जानकारी लेने के साथ ही हास्पिटल की व्यवस्थाओं का सघन रूप से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।

         कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी अलर्ट मोड पर काम कर रहा है, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों अन्य निर्धारित स्थलों पर की जा रही कोविड जांच के साथ-साथ सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा संचालित अस्पतालों में भी कोविड की जांच, दवाईयों का वितरण आदि किया जा रहा है। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी. बोर्डे एवं एस.डी.एम. श्री पैकरा के साथ एनटीपीसी हास्पिटल बालको हास्पिटल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने हास्पिटलों में की जा रही कोविड जांच तथा प्रतिदिन आने वाले पाजिटिव प्रकरणों दवाओं के वितरण आदि की जानकारी लेने के साथ ही हास्पिटलों की व्यवस्थाओं का सघन रूप से निरीक्षण किया।

       आयुक्त श्री शर्मा ने एनटीपीसी एवं बालको चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की तथा कहा कि प्रतिष्ठान के अधिकारी कर्मचारी हों या क्षेत्र के अन्य नागरिक, जो भी जांच कराने हास्पिटल पहुंचते हैं, उनकी तुरंत जांच की जाए तथा पाजिटिव आने वाले मरीजों को तुरंत दवाई उपलब्ध कराई जाएं यह व्यवस्था अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन की गई जांच की संख्या, पाजिटिव मरीजों की संख्या तथा दवाओं के वितरण आदि की जानकारी प्रतिदिन निगम के जोन कमिश्नर तथा निगम प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं।

*अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

           आयुक्त श्री शर्मा ने बालको प्रबंधन द्वारा नवनिर्मित अस्पताल तथा वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, उन्होने आईसोलेशन वार्ड, जनरल वार्ड, मेल फीमेल वार्ड, आईसीयू, डोनिंग एरिया, आदि का अवलोकन करते हुए हास्पिटल में बेडों की संख्या तथा आक्सीजन सिल्डर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होने हास्पिटल प्रबंधन द्वारा मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में क्या व्यवस्था की गई भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*कन्टेनमेंट एरिया का निरीक्षण

         बालको नगर स्थित जी..टी. हास्टल को कन्टेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है। आयुक्त श्री शर्मा ने हास्टल परिसर के बाहरी स्थल पर पहुंचकर उपस्थित केयरटेकर एवं बालको प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कन्टेंनमेंट जोन से बाहर जाए तथा बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश करें, इसकी सतत रूप से निगरानी करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि कन्टेंनमेंट जोन से संबंधित नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है।

*रैन्डमली कॉल कर मरीजों का जाना हालचाल

       आयुक्त श्री शर्मा ने कोविड पाजिटिव मरीजों को रैन्डमली कॉल कर उनका हालचाल जाना, उन्होने मरीजों को फोन कर उनसे पूछा कि उन्हें समय पर दवाई मिली है या नहीं, वर्तमान में उनका स्वास्थ्य कैसा है, दैनिक जरूरत की सामग्रियों की घर पहुंच सेवा के लिए उनके क्षेत्र के दुकानदारों संपर्क नम्बरों की सूची उन्हें मिली है या नहीं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। मरीजों ने आयुक्त श्री शर्मा को बताया कि उन्हें समय पर दवा मिल चुकी है तथा वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.