विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस का बिकाऊ वर्सेज टिकाऊ नारा, बुधनी में नए चेहरे को मिलेगा मौका? जानें

Updated on 16-10-2024 12:04 PM
भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस ने 'बिकाउ वर्सेज टिकाऊ' के नारे के साथ मुकाबला करने का फैसला किया है, खासकर विजयपुर सीट पर जहां उनके पूर्व विधायक रामनिवास रावत अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि विजयपुर में उनका मुख्य मुद्दा रावत का दलबदल ही होगा। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने कहा कि हम लोगों से पूछेंगे कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के एक साल बाद ही उपचुनाव क्यों हो रहा है? पिछले साल नवंबर में कांग्रेस के उम्मीदवार को चुनने वाले लोग अब उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुनें?

कांग्रेस के मंत्री राम निवास रावत पर आरोप


नायक ने आरोप लगाया कि रावत सिर्फ़ मंत्री बनने के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि छह बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे रावत कैसे लोगों से कहेंगे कि इस बार बीजेपी को वोट दें? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव चिन्ह, पार्टी और विचारधारा सिर्फ़ मंत्री बनने के लिए बदल लेना शर्मनाक है।

कई गुना सावधानी लेकर चल रही कांग्रेस


वहीं कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि विजयपुर सीट से उम्मीदवार की वफादारी की कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि इंदौर लोकसभा सीट पर अक्षय बम के पार्टी छोड़ने से उन्हें बिना उम्मीदवार के मैदान में उतरना पड़ा था। इस पर नायक ने कहा कि दुध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है।


बुधनी सीट को लेकर कांग्रेस का प्लान


उधर, बुधनी सीट पर कांग्रेस नए चेहरे को मौका दे सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को चुनाव की कमान सौंपी गई है और उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को फिर से टिकट दिया जाएगा या नहीं।


बीजेपी की दोनों सीटों को लेकर रणनीति


दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भी फैसला लेगी। केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसकी घोषणा कर दी जाएगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
भोपाल : पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई) और क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), भोपाल ने संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में…
 26 November 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सबसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में ब्रिटिश सांसदों से हुई मुलाकात में उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। सांसदों ने मध्यप्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज ही के दिन 1949 में हमारा संविधान निर्मित हुआ था। संविधान ही हमारी आधारशिला…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को…
 26 November 2024
उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा…
 26 November 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी…
 26 November 2024
भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है।…
Advt.