कई गुना सावधानी लेकर चल रही कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि विजयपुर सीट से उम्मीदवार की वफादारी की कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि इंदौर लोकसभा सीट पर अक्षय बम के पार्टी छोड़ने से उन्हें बिना उम्मीदवार के मैदान में उतरना पड़ा था। इस पर नायक ने कहा कि दुध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है।
बुधनी सीट को लेकर कांग्रेस का प्लान
उधर, बुधनी सीट पर कांग्रेस नए चेहरे को मौका दे सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को चुनाव की कमान सौंपी गई है और उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को फिर से टिकट दिया जाएगा या नहीं।
बीजेपी की दोनों सीटों को लेकर रणनीति
दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भी फैसला लेगी। केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसकी घोषणा कर दी जाएगी।