बिलासपुर । आज उनके अथक प्रयासों का आखिऱकार सकारात्मक परिणाम मिला लगभग 15 वर्ष से अधिक समय से ओम नगर शिवनाथ मार्ग के जर्जर सड़क से जूझ रहे थे लेकिन अब इस समस्या से वार्डवासियो को छुटकारा मिलेगा सीमा जी जब से इस वार्ड में पार्षद बनी है उन्होंने हमेशा वार्ड वासियों के लिए कोई न कोई नई सौगात लाती रही है ,जैसे पानी बोर करवाना, नया पाइप लाइन,नया ट्रांसफार्मर,रोड नाली सौन्दरीयकरण
भवन निर्माण और आज उसी कड़ी में एक और उपलब्धि सड़क निर्माण का भूमि पूजन होने के रूप में मिली,जिसको की वार्ड के लिए बहुत ही अहम माना जा रहा है। इस सड़क निर्माण के लिए वार्ड पार्षद सीमा ने सामान्य सभा में प्रस्ताव रखा, नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को आवेदन दिया,आयुक्त नगर निगम,कलेक्टर, मंडल अध्यक्ष,विधायक, महापौर,कांग्रेस संगठन सब जगह आवेदन किया।
वार्ड पार्षद की कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आज 15 साल बाद इस रोड का कायाकल्प होगा। पार्षद सीमा ने इसके लिए सर्व प्रथम वार्ड की जनता ,कांग्रेस कमेटी, नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, और बाकी सभी को धन्यवाद आभार दिया। पार्षद सीमा ध्रतेश ने नगरिया प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को फोन करके बधाई दी।
सीमा घृतेश का कहना है की इस वार्ड की जनता ने मुझे अपना मत देकर चुना है और अपने जनता के लिए जो भी संभव हो सके मैं हमेशा खड़े रहूंगी और इसी तरह नया नया कार्य वार्ड के हित में करते रहूंगी।
आज ओमनगर शिवनाथ मार्ग का भूमिपुजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन वार्ड पार्षद जिलाध्यक्ष सीमा घृतेश, शहर महासचिव आरती रजक,सचिव सुमन बाटवे एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव ,के डी घृतेश ,संदीप मसीह ,महामंत्री विनय जांगड़े, युवा नेता राज बंजारे,यशवंत पानिक,अजय रजक, गणेश सोनवानी, गिरवर जोशी,अनिल यादव निगम के जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला तथा नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा वार्डवासी और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।