दुकानों प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर संक्रमण रोकने में सहयोग दें-आयुक्त

Updated on 07-01-2022 05:38 PM

कोरबा  कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर आयुक्त कुलदीप शर्मा ने चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी सदस्यों तथा नगर के व्यवसायी बंधुओं की बैठक लेकर उनसे आग्रह किया है कि वे अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन कराते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में प्रशासन को अपना सहयोग दें।

दुकानों, प्रतिष्ठानों में ’’नो मास्कनो सर्विस’’ का फार्मूला अपनाएं, सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाईजर की व्यवस्था रखें, दुकानों में आने वाले ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु प्रेरित प्रोत्साहित करें।

     कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर आयुक्त कुलदीप शर्मा ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों सदस्यों तथा व्यापारी संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

उन्होने लगातार कोरोना संक्रमण के हो रहे प्रसार पर चर्चा करते हुए कहा है कि जिला निगम प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा हेतु सभी एहतियाती कदम उठा रहा हैं, लोगों को लगातार समझाईश दी जा रही है तथा कोरोना संक्रमण के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है, किन्तु इसमें व्यापारी बंधुओं एवं आम नागरिकों का पूरा-पूरा सहयोग भी आवश्यक है।

उन्होने अपील करते हुए कहा कि व्यवसायी बंधु अपने दुकानों, प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन कराएं, दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना जांच कराएं, यदि किसी कर्मचारी ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है तो उन्हें तुरंत वैक्सीन लगवाएं, कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, काउंटर पर सेनेटाईजर की व्यवस्था करें, दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने हेतु कहें तथा यदि बिना मास्क लगाएं कोई ग्राहक पहुंचता है तो उसके साथ ’’नो मास्कनो सर्विस’’ का फार्मूला अपनाएं।

 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं तथा इस हेतु निर्धारित दूरी पर गोल घेरे बनाएं, दुकान में एक साथ निर्धारित संख्या से अधिक ग्राहक एकत्रित हों, इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि मास्क अवेयरिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सीनेशन तथा स्वच्छता ही कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण उपाय हैं, हमारी सावधानी ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है, अतः सावधान रहें, प्रोटोकाल को अपनाएं, खुद भी संक्रमण से बचें तथा दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं।

        बैठक के दौरान उपस्थित चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में अपना पूरा सहयोग देने की बात कहीं तथा उन्होने कहा कि निश्चित रूप से सभी व्यवसायी बंधु अपनी दुकानों में कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन कराएंगे, ग्राहकों को प्रेरित करेंगे कि वे अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही दुकानों में आयें, दुकानों, प्रतिष्ठानों में सेनेटाईजर की व्यवस्था भी रहे, यह भी सुनिश्चित करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार होने पाएं, लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके, यह हम सभी का दायित्व है, हम सब प्रशासन के साथ मिलकर अपना पूरा सहयोग देंगे ताकि लाकडाउन की नौबत पैदा हो।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जोन कमिश्नर आर.के. माहेश्वरी, एम.एन. सरकार, अखिलेश शुक्ला, एन.के. नाथ, विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, चेम्बर आफ कामर्स के जनरल सेकेटरी मोहम्मद युनूस मेमन, उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी, व्यापारी संघ निहारिका के संरक्षक रामसेवक अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, कवरराम मनवानी, राजकुमार ज्ञानचंदानी, परसराम रामानी, आर.के. तिवारी आदि के साथ अन्य व्यवसायी बंधु उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.