कोरबा कोरबा जिला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-4 देवांगन पारा के वार्ड समिति की बैठक वार्ड-4 के पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें वार्ड-4 के सभी नागरिकों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, उनका शत-प्रतिशत कोविड-19 का टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया।
जिन महिला या पुरूष का टीकाकरण किन्हीं भी कारणवश नहीं हो पाया है, उनके घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने कहा गया। उक्त बैठक में उपस्थित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ने भी टीकाकरण की भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी और लोगों से अपील की गई
कि टीका पूर्ण रुप से सुरक्षित है और टीका लगवाकर स्वयं सुरक्षित होने के साथ-साथ अपने घर, परिवार और समाज को भी संक्रमण की संभावना से सुरक्षित करें। बैठक में वार्ड-4 की मितानिनों सहित पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, सुरेश पटेल, रवि खुंटे, राकेश देवांगन, रोमी राजवाड़े, अनमोल सिंह, मो. साकिर खान, आबिद अली, मोहसिन खान, ज्योतिदास दीवान, प्रेम प्रताप जायसवाल तथा वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।