डेडपूल एंड वुल्वरीन: बंपर एडवांस बुकिंग, भारत में रच सकती है इतिहास
Updated on
25-07-2024 04:47 PM
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तैयारी में है। रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ झलक रहा है कि यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की सबसे तगड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। शुक्रवार, 26 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए भारत में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज के 'मिशन: इम्पॉसिबल 7' को पछाड़ दिया है। इतना ही, सब ठीक रहा तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
'डेडपूल' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद से ही एक बंपर ब्लॉकबस्टर की बाट जोह रही MCU के सपने को पूरा करने वाली है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की इस सुपरहीरो फिल्म प्री-बुकिंग धमाकेदार है। 'मार्वल' की इस फिल्म ने ना सिर्फ विदेशों में बल्कि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के मामले में 'द फ्लैश' और 'मिशन: इम्पॉसिबल' को बहुत पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म के 2,98,446 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि अभी गुरुवार को भी एडवांस बुकिंग होनी है।
बुधवार सुबह तक भारत में 8.51 करोड़ की एडवांस बुकिंग
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने गुरुवार सुबह तक भारत में एडवांस बुकिंग से 8.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दिलचस्प है कि फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग कर रही है। शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 3D, 4DX और IMAX 3D फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है, जहां टिकटों की कीमत सामान्य तौर पर 350-800 रुपये तक है।
भारत में पहले दिन 18-20 करोड़ की कमाई कर सकती है फिल्म
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है। यह बहुत ही खास इसलिए भी है, क्योंकि ह्यू जैकमैन 'एक्स-मैन' सीरीज के अपने पॉपुलर वुल्वरीन किरदार के साथ पहली बार MCU में आ रहे हैं। इस किरदार की अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। MCU की पिछली रिलीज 'द मार्वल्स' बॉक्स ऑफिस पर बहुत अधिक छाप नहीं छोड़ पाई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' सिर्फ भारत में पहले दिन 18-20 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है।
'डेडपूल 3' लेगी वर्ल्डवाइड 350 मिलियन डॉलर की ओपनिंग
दूसरी ओर, इस 'डेडपूल 3' ने अपने घरेलू बाजार यानी नॉर्थ अमेरिका में धूम मचा रखी है। अमेरिका के साथ ही कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और UAE में भी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है। लिहाजा, बाजार के जानकार मानकर चल रहे हैं कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 340 मिलियन डॉलर से 360 मिलियन डॉलर (3000 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई का दम रखती है।
कोरोना महामारी के बाद मार्वल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
अब यदि सारे अनुमान सही साबित होते हैं, तो यह फिल्म COVID-19 महामारी के बाद 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ($600 मिलियन) और 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ($452 मिलियन) के बाद MCU की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…