मुंबई । कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनने के बाद अब दीपिका पादुकोण लग्जरी ब्रैंड लुई विटॉन की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। 36 साल की उम्र में हसीना ने फैशन वर्ल्ड में सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नया परचम फहराया है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह फ्रेंच लग्जरी हाउस 'लुई विटॉन' के नए लेदर गुड्स कैंपेन का हिस्सा बनी हैं।
इसके डूफिन बैग के लिए एम्मा स्टोन और चाइनीज एक्टर झोउ डोंग्यू जैसे सुपर स्टार्स भी इस अभियान का हिस्सा बने हैं। दीपिका ने इस फैशन हाउस की ब्रैंड अंबेस्डर बनने के बाद इसके महंगे बैग और कपड़ों में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह ब्राउन और गोल्डन बैग लिए हुए नजर आ रही हैं, जिस पर मोनोग्राम और मैग्नेटाइज्ड फ्रंट लॉक नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने जिस स्टाइलिश शॉर्ट टॉप को पहना था, वो भी इसी ब्रैंड का था।इसके अलावा दीपिका ने इस ब्रैंड के कपड़ों में भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह लूज फिट डेनिम जींस, ऑफ वाइट शर्ट और ओवर साइज्ड कोट पहने हुए दिख रही थीं। एक फोटो में वह ब्लू जींस और वाइट शर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर में नजर आ रही थीं। ये सभी आउटफिट्स लग्जरी फैशन हाउस लुई विटॉन के कलेक्शन से हैं, जिनकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है।
बता दें कि साल 2020 में दीपिका पादुकोण इस फ्रेंच ब्रांड के साथ काम भी कर चुकी हैं और अब वह इस फैशन हाउस की ब्रैंड एंबेस्डर बन गई हैं। एक्ट्रेस की इतनी बड़ी सफलता पर पति रणवीर सिंह ने भी खुशी जताई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी ऐड की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'सीरियस फ्लेक्स बेबी!' बता दें कि दीपिका पादुकोण जिस तरह से ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, वो काबिले तारीफ है और इसके दीवाने सिर्फ हम ही नहीं बल्कि उनके पति रणवीर सिंह भी हैं। जिन्होंने अपने रिसेन्ट एक इंटरव्यू में वाइफ दीपू की उपलब्धियों पर गर्व जताया था।