बिलासपुर । आज के इस भौतिक युग में हर चीजें एक ही छत के नीचे या एक ही परिसर में उपलब्ध हो जाती है। लेकिन शादी समारोह व्यवसाय से जुड़े किसी बैंड, ढोल, डिस्को लाईट, घोडे बग्घी हेतु अगर आर्डर देना हो तो पूरे शहर का भ्रमण करना ही पड़ता है। जिससे शहरवासियों का कीमती समय व पैसों की बदरबादी होती है, हम अधिकांश व्यापारी किराये से दुकानों पर निर्भर है।
इसी तारतम्य में बैण्ड एवं डिस्को लाईट संघ के व्यपारियों ने नगर विधायक शैलेष पांडेय, अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मण्डल छत्तीसगढ़, नगर निगम महापौर रामशरण यादव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करते हुए मांग की तथा ज्ञापन सौपकर गुहार लगाई। इस करोना महामारी से हमारे व्यवसाय में विपरीत असर हुआ है। ऊपर से मार्केट में दुकान का किराया अधिक होने के कारण बहुत से व्यापारी किराये के बोझ तले दब गये।
जैसा कि बिलासपुर प्रशासन व नगर निगम द्वारा पूर्व में थोक व चिल्हर सब्जी मार्केट, व्यापार बिहार कपड़ा हेतु श्रीराम व मक्कम मार्केट गोल बाजार, बिलासा मार्केट फल मार्केट बनाया गया। उसी तरह हम बैण्ड एवं डिस्को लाईट मालिक कर्मचारी कल्याण समिति बिलासपुर (छ..म.) रजि.क्र है। हमसे जुड़े सभी व्यवसायियों को भी मध्य शहर में एक ही स्थान पर व्यवसायिक परिसर बनाकर दे सकते है, जो कि प्रशासन द्वारा शहरवासियों व बैण्ड, डिस्को लाईट व्यापारी बंधुओं के लिये लाभ व सुविधा जनक होगा। जिस तरह से हमारे शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ आकर्षित, सुसज्जित, सुव्यवचित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में हमारे संघ से सभी व्यवसायियों को भी एक स्थान पर सुव्यवस्थित मार्केट बनाकर स्थापित कर हमें भी हमर बिलासपुर के विकास में नगर निगम व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने मुख्यधारा में जुड़कर अपने कर्तव्यों के निर्वहन का अवसर प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नासिर खान छोटेलाल, रामफेर जयसवाल कृष्णा कुल पहाड़ी, ललित राव,अकील खान, विजय कश्यप,घनश्याम दास,मनमोहन बोलर, अरुण, सुशील कुमार सिंह,समीर अहमद,बृजेश देवांगन, राजा बेन सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।