उप मुख्यमंत्री ने सौंपे 12 -12 लाभार्थियों को आवास की चाबियां व स्वीकृति पत्र

Updated on 08-10-2024 11:51 AM

बेमेतरा । उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा के टाउनहॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत “आवास मेला” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके आवास प्रदान करना और योजना को व्यापक रूप से प्रचारित करना था।


श्री साव ने कार्यक्रम के दौरान 12 लाभार्थियों को उनके नए आवासों की चाबी और 12 को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है, और सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले महीने, सितंबर 2024 में, करीब 15,000 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर ग़रीब को पक्का मकान का सपना पूरा कर रहे है। राज्य सरकार ने आते ही 18लाख ग़रीब  परिवारों को पक्का मकान देने की स्वीकृति दी। जिसमें 8 लाख लोगों कु पहली किश्त भी जारी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में32, हज़ार प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गये है। नये स्वीकृत आवास की भी पहली किस्त जारी कर दी गयी है।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना एक घर हो, जिसमें वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुकून भरा जीवन बिता सकें।  किंतु ग़रीब व्यक्ति आर्थिक कठिनाइयों और सीमित आय के कारण यह सपना दूर की बात लगता था। परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना  ने उनक इस सपने को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान किया। यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई, जिससे उनके परिवार की जीवनशैली में अभूतपूर्व बदलाव लाए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने की। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक दीपेश साहू, और साजा विधायक ईश्वर साहू जिला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और लाभार्थियों को बधाई दी। 


खाद्य मंत्री दयालदस बघेल ने  सरकार की इस योजना की सराहना की और इसे गरीब परिवारों के जीवन में सुधार लाने का अहम जरिया बताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में आवास योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लाभार्थियों तक सुविधाएं पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, ज़िला पंचायत  सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, ओमप्रकाश जोशी,राजेंद्र शर्मा  सहित हितग्राही सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
नारायणपुर। जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया है। इस…
 24 November 2024
बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट के बाद रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में…
 24 November 2024
रायगढ़। रायगढ़ जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब 150 से अधिक हाथी एक ही स्थान पर एकत्र हुए हैं। इस दुर्लभ घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है,…
 24 November 2024
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार…
 24 November 2024
रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर की प्रेरणा से प्रति रविवार को बच्चों के मन मस्तिष्क में सुसंस्कार के बीजारोपण करने सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सकारात्मक पहल करते हुए बच्चों को…
 24 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री साय रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री…
 24 November 2024
धमतरी। कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू…
 24 November 2024
महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय…
 24 November 2024
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 नवम्बर को सवेरे सवा आठ बजे बिलासपुर में महिला पुलिस थाना के पास वृद्धाश्रम में बुजुर्गों…
Advt.