नई दिल्ली: क्या पार्टी अध्यक्ष रहते हुए नितिन गडकरी अमित शाह को इंतजार करवाते थे? केंद्रीय मंत्री गडकरी से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सौ-सौ लोग आते हैं मिलने के लिए। पहले छोटे-छोटे लोगों को निपटा लिया कोई बड़ा व्यक्ति आता है उसको अधिक बोलना है तो रुकना पड़ा। मेरा उद्देश्य तो खराब नहीं था। गडकरी ने पीएम मोदी से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया।
नितिन गडकरी, शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। गडकरी से जब यह पूछा गया कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते बतौर सीएम नरेंद्र मोदी भी नहीं आए। नितिन गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। देश की तरक्की के लिए वह कार्य कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में सरकार को सफलता मिले और हम क्या योगदान दे सकते हैं इसकी कोशिश करते हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कोई बड़ा आदमी नहीं। मैंने पोस्टर चिपकाने का काम किया। पार्टी में मैंने पर्ची बांटने का काम किया। उस पार्टी में मैंने कभी बायोडाटा नहीं छपवाया। गडकरी ने कहा कि 45 साल से एयरपोर्ट पर न तो मेरे स्वागत के लिए और न ही पहुंचाने के लिए कोई आता है। चुनाव जीतने के बाद मेरे सत्कार का कोई कार्यक्रम नहीं होता। मुझे नहीं पसंद।
नितिन गडकरी ने कहा कि हार लेके कोई आता है तो वही याद आता है कि लोग लाइन में लगकर हार पहनाते हैं। मैं जॉर्ज फर्नांडिस को अपना आइकॉन मानता हूं। मैं अटल बिहारी वाजपेयी को मानता हूं। संघ और विद्यार्थी परिषद से मुझे अच्छे संस्कार मिले।
बिहार के पुल गिरने पर उनको टारगेट किए जाने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि वहां हमारा कोई पुल नहीं गिरा। रही बात टारगेट करने की तो भाई जिस पेड़ पर फल अधिक लगते हैं लोग उस पर पत्थर मारते हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं देश, समाज, परिवार के लिए जीता हूं कोई क्या सोच रहा इसकी परवाह नहीं करता।