ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की आज पहली पुण्यतिथि है। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा का वह चमकता सूरज थे, जिसने बॉलीवुड के हर नए कलाकार पर अपनी छाप छोड़ी और उनके आदर्श भी बने। दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहें। अब अगर कुछ है तो वो है सिर्फ उनकी यादें। दिलीप कुमार एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी अभिनय प्रतिभा का लोहा हर किसी ने माना और उनकी ये शानदार अभिनय प्रतिभा उनकी फिल्मों में साफ देखने को मिलती है। आज हम अपने पाठकों को दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि पर बता रहे हैं दिलीप कुमार की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिसे उन्होंने अपने अभिनय से यादगार बना दिया ।
देवदास
भारत की सबसे भावुक कर देने वाले उपन्यास पर बनी फिल्म में से एक है 'देवदास'। साल 1955 में आई बिमल रॉय के निर्देशन में बनी 'देवदास' में दिलीप कुमार लीड रोल में थे। देवदास मुखर्जी के किरदार में इस फिल्म में दिलीप कुमार के अभिनय को आज भी याद किया जाता है।
मुगल-ए- आजम
दिलीप कुमार अभिनीत 'मुगले आजम' भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म रही थी,जिसे दिलीप कुमार ने अपने शानदार अभिनय से इसे अमर बना दिया। 1960 में आई इस फिल्म में दिलीप कुमार ने राजकुमार सलीम का किरदार निभाया था। फिल्म इतनी हिट रही थी कि आज भी इसकी कहानी के ऊपर गली मोहल्लों में नाटक का मंचन किया जाता है।
क्रांति
साल 1981 में आई ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म 'क्रांति' अभिनेता दिलीप कुमार की कभी ना भूलने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुख्य भूमिका में थी। दिलीप कुमार की यह फिल्म आज भी सिनेप्रेमियों के बीच काफी पसंद की जाती है।
मशाल
बॉलीवुड में 80 के दशक की सबसे सुपरहिट फिल्मों से एक 'मशाल' एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें दिलीप कुमार ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म में अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। इस फिल्म में दिलीप कुमार एक ऐसी शख्स की भूमिका में है जो बेहद ईमानदार है और 'मशाल' नाम से एक न्यूजपेपर चलाता है। विनोद अपने इस अखबार के जरिए समाज की बुराइयों को सामने लाता है। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ वहीदा रहमान और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में थे।
कर्मा
साल 1986 में आई फिल्म 'कर्मा' भी दिलीप कुमार की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनिल कपूर,नसरुद्दीन शाह और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के साथ-साथ इसके गीत इतने लोकप्रिय हुए कि आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हमेशा सुनने को मिल जाते हैं।
इन सब के अलावा नया दौर, अंदाज, दास्तान आदि कई फिल्मों में दिलीप कुमार ने शानदार अभिनय किया और आज भी दर्शक उनके फिल्मों को देखकर उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाते।