पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को जैसे ही रतन टाटा के निधन की खबर मिली, उन्होंने तुरंत ही अपना कॉन्सर्ट रोक दिया, और श्रद्धांजलि दी। दिलजीत दोसांझ को जिस वक्त रतन टाटा के निधन की खबर मिली, उस वक्त वह जर्मनी में कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। उन्होंने तुरंत ही अपना कॉन्सर्ट रोका और रतन टाटा की याद में कुछ लाइनें बोलीं।Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट रोककर कहा कि उन्हें कभी भी Ratan Tata से मिलने का मौका नहीं मिला, पर उनसे काफी-कुछ सीखा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ कह रहे हैं, 'रतन टाटा जी को तो सभी जानते हो। उनका कल देहांत हो गया। उन्हें मेरी तरफ से श्रद्धांजलि।'
'रतन टाटा का नाम लेना जरूरी...कभी किसी को गलत नहीं बोला'
दिलजीत ने आगे कहा, 'आज रतन टाटा का नाम लेना जरूरी है। उन्होंने जिस तरह से अपनी लाइफ जी...जितना मैंने उनके बारे में पढ़ा और सुना...मैंने आज तक कभी नहीं देखा कि उन्होंने किसी के बारे में कभी बुरा बोला हो। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया। लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए।'
दिलजीत ने बताया क्या सीखें रतन टाटा से
दिलजीत दोसांझ ने फिर कहा कि रतन टाटा की जिंदगी से एक चीज सीख सकते हैं कि हमेशा पॉजिटिव सोचें, कड़ी मेहनत करें और दूसरों की मदद करें। इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ के फैन ने X पर शेयर किया है। फैंस भी दिलजीत का अंदाज देख मुरीद हो गए और कहा कि रतन टाटा की असली कमाई ये है।
राघव जुयाल बोले- इंसान पैसे से नहीं, दिल से बड़ा होता है
एक्टर-डांसर राघव जुयाल ने भी रतन टाटा को याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बचपन से उनकी कहानियां सुनके बड़े हुए हैं। सिर्फ इंसान पैसे से नहीं, दिल से भी बड़ा होता है, ये उन्होंने ही सिखाया।'
सेलेब्स की श्रद्धांजलि, अजय देवगन ने रद्द किया सेशन
सलमान खान से लेकर अजय देवगन और कई सितारों ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया। अजय देवगन ने रतन टाटा की याद में बड़ा कदम उठाते हुए X पर फैंस संग अपना चैट सेशन रद्द कर दिया। रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात 11 बजे निधन हो गया। वह 86 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था, और वहां ICU में भर्ती थे।