भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड-ए ( इंग्लैंड लायंस) के साथ टीम में शामिल होंगे। वे 9 दिन के लिए टीम से जुड़ेंगे और इंग्लैंड लायंस की तैयारियों में सहायता करेंगे।
कार्तिक बैटिंग कंसलटेंट के रूप में जुडे़ंगे। वे भारतीय परिस्थितियों के बारे में एडवाइस देने में मदद करेंगे।
इंग्लैंड लायंस टीम इंडिया-ए के खिलाफ एक टूर मैच और तीन टेस्ट की सीरीज खेलेगी। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में होंगे।
इयान बेल की जगह कार्तिक को जगह
दिनेश कार्तिक टीम के साथ 9 दिन (10 जनवरी-18 जनवरी) के लिए जुडे़ंगे। इसके बाद टीम के रेग्यूलर कोच इयान बेल टीम में वापसी करेंगे। बेल ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद 18 जनवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे।
ग्रीम स्वान टीम के मेंटर होंगे
इंग्लैंड लायंस में हेड कोच कोच नील किलीन, सहायक रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन के साथ-साथ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान टीम के मेंटर के तौर पर शामिल होंगे।
जोश बोहनोन को कप्तानी
लैंकशायर के जोश बोहनोन 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे, जिसे क्रिसमस से पहले नामित किया गया था। इसमें एलेक्स लीज, मैट पॉट्स और मैट फिशर सहित कई हालिया इंग्लैंड टेस्ट कैप शामिल हैं। टीम में समरसेट के जेम्स रीव के साथ ग्लॉस्टरशायर के ऑली प्राइस जैसे उभरते हुए खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इंग्लैंड लायंस टीम: जोश बोहनोन (कप्तान), केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कारसे, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉज़, एलेक्स लीज, डैन मूसली, कैलम पार्किंसन, मैट पॉट्स, ओली प्राइस, जेम्स रीव और ओली रॉबिन्सन।
इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कवेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप