बिलासपुर । विकाशखण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र खुटेरा में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत विकलांग कर्मचारी से गाँव के ही दो लोगो ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले लोगो ने मानवता को शर्मसार करते हुए विकलांग कर्मचारी की बैसाखी लूट कर उसी बैसाखी से उस पर प्रहार किया। जिसकी शिकायत ऑपरेटर ने पथरिया थाने में की है । पथरिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संबंधित आरोपियो पर भादवि की धारा 294, 323, 341 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश राजपूत नामक डाटा एंट्री ऑपरेटर पिछले एक माह से धान खरीदी केंद्र खुटेरा में कार्यरत है जो कि एक पैर से विकलांग है, रविवार के दिन धान खरीदी केंद्र में अपना काम कर रहा था । तभी ग्राम खुटेरा के श्यामसुंदर वर्मा पिता केवल वर्मा एवं किरीत वर्मा पिता फागुलाल वर्मा दोनों धान खरीदी केंद्र पहुँचे और टोकल काटने को लेकर ऑपरेटर से विवाद करने लगे। इस पर ऑपरेटर सुरेश ने उन्हें रविवार अवकाश दिवस होने के कारण अगले दिन आने की बात कही और हेमाल रामाधार को बोलकर उन्हें खरीदी केंद्र से बाहर जाने के लिए कहा ।
जिस पर श्यामसुंदर और कीरित वर्मा खरीदी केंद्र में ही ऑपरेटर सुरेश को गाली देने लगे और बाहर आने पर मारने की धमकी देने लगे। जब ऑपरेटर सुरेश कुमार अपना काम काज निपटा कर केंद्र से बाहर निकला तो श्यामसुदंर और कीरित वर्मा ने उसे घर जाने के रास्ते मे ही रोक लिया और जिस बैसाखी के सहारे सुरेश कुमार चलता है उसे लूट कर सुरेश की पिटाई शुरू कर दी। प्रार्थी ने बताया कि वे दोनों घसीट कर उसके बैसाखी से उसे मारते रहे ,जिससे उसे शरीर में चोट के साथ साथ हाथ मे मोच भी आई है । मौके पर उपस्थित सुरेश के भाई ने बीच बचाव करते हुए अपने विकलांग भाई को बचाया । ग्रामीणों ने बताया कि दोनों आरोपी अपनी राजनीतिक पहुँच बता कर इसी प्रकार से अन्य लोगो को भी परेशान करते रहते है और मारपीट भी करते है।
घटना के तुरंत बाद सुरेश कुमार में इसकी जानकारी पथरिया एसडीएम , ब्लॉक सहकारिता सीईओ मोनिका साहू और संबंधित अधिकारियो को दी और पथरिया थाना पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु आवेदन दिया।
आलोक सुबोध थाना प्रभारी पथरिया -
डाटा एंट्री ऑपरेटर के शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।