डॉक्टर मरीजों के लिए देवता के समान : रूपसाय सलाम

Updated on 07-10-2024 12:13 PM

नारायणपुर।  बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय में दो दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम के मुख्य आत्थ्यि में किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों के लिए देवता के समान हैं, जो मरीजों को रोग से निजाद दिलाते हैं। उन्होेंने मंशा जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र ओरछा और सोनपुर में मेगा चिकित्सा शिविर लगाकर उपचार कराने की अपील जिला प्रशासन से की है। उन्होंने चिकित्सों की कार्य को सराहना करते हुए कहा कि अबुझमाड़ क्षेत्र में आकर मरीजों का इलाज कर उनकी रोग से बचाव करने का कार्य किये हैं जो अमुल्य योगदान है।


कार्यक्रम को कलेक्टर बिपिन मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सों के द्वारा दो दिवसीय शिविर में अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार कर रोग से बचाव हेतु सराहनीय कार्य किया गया, जिसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। भविष्य में शिविर की आवश्यकता पड़ने पर आप लोगों की सेवा की पुनः जरूरत पड़ेगी। उन्होंने सभी चिकित्सों को दो दिवसीय इलाज में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को दो दिवसीय शिविर में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा भी मरीजों का उपचार करने में सहयोग करने के लिए उन्हें भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। मेगा चिकित्सा शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता एवं डॉ. जितेंद्र सर्राफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद भीमसरिया, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एवं डॉ. प्रशांत रावत, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. संध्या एवं डॉ चंदन अग्रवाल, दर्द एवं उष्माशक विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर एवं डॉ. आशीष सिन्हा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद बंसल तथा डॉ. संतोष भारद्वाज द्वारा पंजीयन करये मरीजों का उपचार किया गया।


 हड्डी रोग के 122, नेत्र रोग के 232, किडनी समस्या के एक, लिवर समस्या के 02, दंत एवं मुख रोग के 62, चर्म रोग के 63, कान नाक एवं गला रोग के 65, हृदय रोग के 30, स्त्री रोग के 15, शिशु रोग के 47, न्यूरोलॉजी रोग के 16, मानसिक रोग के 46 और सर्दी खासी और बुखार के 1118 के मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में 08 दिव्यांग एवं वृद्धजनों को छड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम को बृजमोहन देवांगन, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डॉ. आशीष सिन्हा, डॉ. केके साहू द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, एस.डी.एम. वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, डी.पी.एम. राजीव बघेल, जनपद सीईओ एल.एन. पटेल, सीएमओ नगरपालिका आशीष कोर्राम, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित पत्रकारगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
नारायणपुर। जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया है। इस…
 24 November 2024
बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट के बाद रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में…
 24 November 2024
रायगढ़। रायगढ़ जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब 150 से अधिक हाथी एक ही स्थान पर एकत्र हुए हैं। इस दुर्लभ घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है,…
 24 November 2024
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार…
 24 November 2024
रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर की प्रेरणा से प्रति रविवार को बच्चों के मन मस्तिष्क में सुसंस्कार के बीजारोपण करने सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सकारात्मक पहल करते हुए बच्चों को…
 24 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री साय रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री…
 24 November 2024
धमतरी। कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू…
 24 November 2024
महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय…
 24 November 2024
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 नवम्बर को सवेरे सवा आठ बजे बिलासपुर में महिला पुलिस थाना के पास वृद्धाश्रम में बुजुर्गों…
Advt.