इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष सीजफायर पर आगे बढ़ने के लिए सहमत होंगे। ट्रंप ने ये भी कहा है कि अगर उन्हें लगा कि कोई भी पक्ष इस प्रक्रिया के लिए समर्पित नहीं है तो अमेरिका पीछे हट जाएगा। अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी इसी तरह का बयान दिया है। उनका कहना है कि हम यूक्रेन में शांति चाहते हैं लेकिन अगर दोनों पक्ष की इसमें ढील देंगे तो हम भी मध्यस्थता से हट जाएंगे।