वहीं, शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध होने पर 1930 और एनसीआरपी पोर्टल में शिकायत दर्ज करें। साथ ही तत्काल साइबर सेल को सूचित करे। सेक्सटोर्शन, फेक ट्रेडिंग, फेक लोन एप एवं ऑनलाइन गेमिंग संबंधित साइबर अपराधों से दूरी बनाए। गूगल से किसी संस्था का कॉन्टैक्ट नंबर न सर्च करे बल्कि संस्था की ऑफिशियल आईडी या वेबसाइट से ही कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त करें।