ना करें ये गलती! गूगल से नंबर सर्च कर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना युवक को पड़ा भारी, कॉल करते ही 1 लाख की धोखाधड़ी

Updated on 07-09-2024 12:11 PM
शहडोलः यदि आप भी गूगल पर किसी का मोबाइल नंबर या संपर्क नंबर ढूंढ रहे हैं तो हो जाइए सावधान। आपके साथ हो सकती है धोखाधड़ी। ऐसा ही कुछ मामला शहडोल जिले में सामने आया है, जहां डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च पर कॉल करने से धोखाधड़ी हो गई।
शहडोल शहर में एक युवक से रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर 96,998 रुपए का फ्रॉड हो गया। हालांकि सही समय पर शिकायत करने से फ्रॉड की गई राशि को साइबर सेल शहडोल द्वारा वापस करवा दिया गया है।

ये है पूरा मामला


दरअसल, पूरा मामला शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसके अंतर्गत रहने वाले गुलशन जयसिघानी के दादा दादी को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ रायपुर जाना था। डॉक्टर के पास जाने से पहले गुलशन ने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने का सोचा। अप्वॉइंटमेंट लेने के लिए गुलशन ने फोन उठाया तो देखा उसमें नंबर नहीं है। उसने कॉल करने के लिए गूगल पर मोबाइल नंबर (कॉन्टैक्ट नंबर) सर्च किया।

अपॉइंटमेंट के लिए भरवाया फॉर्म


गूगल से मिले मोबाइल नंबर पर गुलशन ने कॉल किया। फोन रिसीव करने पर कहा गया कि डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने के के लिए आपको गूगल फॉर्म भरना होगा। यदि आपको गूगल फॉर्म भरने में कोई परेशानी होगी तो आप हमें बताएं। हम आपका गूगल फॉर्म भरवा देंगे। गुलशन के मोबाइल नंबर पर गूगल फॉर्म आ गया। गूगल फॉर्म में आरोपी ने आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित नाम और पते की पूरी जानकारी भरवा ली गई।

फीस भरने के नाम की धोखाधड़ी


गूगल फॉर्म को सबमिट करते ही गुलशन के पास एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि डॉक्टर की अपॉइंटमेंट फीस आपको जमा करनी होगी। इसके लिए यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दीजिए। डॉक्टर की अपॉइंटमेंट फीस जमा करने के लिए गूगल पे के जरिए 500 रु फीस जमा कर दी गई। फीस जमा करने के बाद ही खाते में 20000, 10,000 रुपए काटने के लगातार मैसेज आने लगे और देखते ही देखते बैंक खाते से 96,998 रुपए कट गए। ये देख के तो पहले गुलशन हैरान हो गया। हालांकि उसने तत्काल एक्शन लेते हुए बैंक जाकर अपने खाते पर रोक लगाई। साथ ही पूरे मामले की शिकायत शहडोल के साइबर सेल से की।

सूझबूझ से बचाई मेहनत की कमाई


गुलशन की शिकायत पर शहडोल साइबर सेल ने तुरंत संबंधित राशि और खाते में होल्ड लगाने की कार्रवाई की। साइबर सेल ने संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक की पूरी राशि वापस कराने की कार्रवाई की गई, जिससे गुलशन को राहत प्राप्‍त हुई। गुलशन ने शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई के लिए आभार व्‍यक्‍त किया।

वहीं, शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध होने पर 1930 और एनसीआरपी पोर्टल में शिकायत दर्ज करें। साथ ही तत्काल साइबर सेल को सूचित करे। सेक्सटोर्शन, फेक ट्रेडिंग, फेक लोन एप एवं ऑनलाइन गेमिंग संबंधित साइबर अपराधों से दूरी बनाए। गूगल से किसी संस्था का कॉन्टैक्ट नंबर न सर्च करे बल्कि संस्था की ऑफिशियल आईडी या वेबसाइट से ही कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त करें।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए,…
 28 November 2024
ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग…
 28 November 2024
ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में…
 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
Advt.