टोक्यो ओलिंपिक
में गोल्ड
मेडल जीतने
वाले नीरज
चोपड़ा के भाले
की नीलामी
में सबसे
ज्यादा बोली
डेढ़ करोड़
रुपये लगी है।
वहीं भवानी
देवी के ऑटोग्राफ की गई फेंसिंग की तलवार
भी सवा एक
करोड़ में नीलाम
हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को तोहफे
में दी गई
चीजों की नीलामी की आखिरी
तारीख गुरुवार
को खत्म
हो गई। वेबसाइट पर ई-ऑक्शन
के माध्यम
से चीजों
की नीलामी
की गई।
नीरज के भाले की ऑनलाइन स्टोर्स में कीमत 80 हजार
नीरज ने टोक्यो से गोल्ड
मेडल जीतकर
लौटने के बाद
प्रधानमंत्री से मुलाकात में अपने
भाले को गिफ्ट
में दिया
था। इनके
अलावा पीवी
सिंधु और पहली
बार ओलिंपिक
में तलवारबाजी
में देश का
प्रतिनिधित्व करने
वाली भवानी
देवी सहित
कई खिलाड़ियों
ने प्रधानमंत्री
से मुलाकात
में उन्हें
गिफ्ट भेंट
किए थे।
नीरज के भाले की ऑनलाइन स्टोर्स में कीमत 80 हजार रुपये है, लेकिन इसकी बोली डेढ़ करोड़ रुपये लगी है। इसी तरह भवानी देवी के ऑटोग्राफ वाली फेंसिंग की तलवार की भी अच्छी बोली लगी है।। भवानी देवी की फेंसिंग की कीमत 1.25 करोड़ रुपये लगाई गई।