नई दिल्ली: करीब 6500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 29 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह संपत्ति नीरव मोदी और उसके ग्रुप की कंपनियों की जमीन, बिल्डिंग और बैंक खातों में मौजूद रकम के रूप में है, जिसे ED के मुंबई जोनल ऑफिस ने अटैच किया है। ED ने बुधवार को एक बयान में बताया कि यह कदम CBI, बीएस एंड एफएस ब्रांच मुंबई की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर उठाया गया है। यह एफआईआर IPC 1860 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। इसका संबंध 6498 करोड़ 20 लाख रुपये के बैंक फ्रॉड केस से है।
जांच के दौरान पता चला इस संपत्ति का
ED के मुताबिक, जांच के दौरान नीरव मोदी और उसके ग्रुप की कंपनियों की जमीन, बिल्डिंग और बैंक खातों के रूप में भारत में 29 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला। इसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जब्त कर लिया गया। ED इससे पहले नीरव मोदी और उसके साथियों की भारत और विदेश में करीब 2596 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है।
वहीं, फ्यूजिटिव इकनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट 2018 के प्रावधानों के तहत स्पेशल कोर्ट (FEOA) मुंबई भी नीरव और उसके साथियों की 692 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है। इससे पहले इस साल नीरव ने ब्रिटेन की अदालत में जमानत के लिए अपील की थी, लेकिन अपील खारिज हो गई। नीरव मोदी अभी ब्रिटेन की जेल में है।
कौन है नीरव मोदी
डायमंड किंग के नाम से मशहूर नीरव मोदी का संबंध बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से है। अमेरिका के वार्टन स्कूल से पढ़ाई करने के बाद नीरव मोदी ने साल 2010 में अपने नाम से ज्वेलरी ब्रांड की शुरुआत की। हॉलीवुड में उनकी डिजाइन की हुई ज्लैवरी की खास डिमांड थी। नीरव मोदी ने साल 2017 में फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में खुद को 85वें नंबर पर पहुंचा दिया था। नीरव मोदी के पास उस वक्त 1.73 अरब डॉलर यानी करीब 11000 करोड़ रुपये थी।