'बिग बॉस OTT 2' विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांप के जहर की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं। वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। वह क्वालंटीन सेल में बंद थे, पर अब उन्हें जेल में हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। एल्विश यादव को सांप और उसके जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस दौरान एल्विश से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पार्टी में सांप मंगवाने और जहर सप्लाई करने की बात कबूल की।
बताया जा रहा है कि पहले एल्विश यादव को आम कैदियों की तरह सामान्य सेल में रखा जाना था, पर चूंकि वह सिलेब्रिटी है, तो जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों ने उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट कर दिया।
सिंगर फाजिलपुरिया से होगी पूछताछ, एल्विश ने लिया नाम
पूछताछ के दौरान Elvish Yadav ने सिंगर Fazilpuria का भी नाम लिया और अब नोएडा पुलिस फाजिलपुरिया से भी पूछताछ करेगी। मंगलवार, 19 मार्च की रात ही नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने सेक्टर 20 में ईश्वर नाम के शख्स के अलावा एक अन्य से पूछताछ की, जो देर रात तक चली थी।
एल्विश ने फाजिलपुरिया की पार्टी में बनाया था सांपों का वीडियो
अब पुलिस फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए बुलाने की योजना बना रही है। 'इंडिया टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस जल्द ही फाजिलपुरिया को जहर सप्लाई मामले में पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने फाजिलपुरिया की पार्टी का जिक्र किया था। साथ ही कबूल किया कि फाजिलपुरा की पार्टी में उन्होंने ही सांपों का वीडियो बनाया था। इससे पहले नवंबर 2023 में की गई पूछताछ में एल्विश ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि पार्टी में सांप फाजिलपुरिया ने मंगवाए थे। अब नोएडा पुलिस की नजर सांप वाले उसी वीडियो पर टिकी है।
एल्विश यादव पर NDPS Act की गंभीर धाराएं
एल्विश यादव की मुश्किलें अब और बढ़ती जा रही हैं। पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूल किया कि वह इस मामले के सभी आरोपियों और सपेरे राहुल को जानते थे। वह उन सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिले थे। एल्विश यादव को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में भी शामिल पाया गया है, और उन पर NDPS Act के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से एक धारा 29 NDPS Act है। यह अधिनियम तब लगाया जाता है, जब कोई कोई नशीली दवाओं से संबंधित साजिश में शामिल होता है, जैसे ड्रग्स की की खरीद-फरोख्त। इस अधिनियम के तहत आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती।
मेनका गांधी की संस्था की शिकायत, गिरफ्तार हुए थे 5 लोग, रेस्क्यू किए थे 9 सांप
मालूम हो कि साल 2023 में मेनका गांधी की PFA (पीपल फॉर एनिमल्स) संस्था ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के एक बेंक्वेट हॉल में छापेमारी की थी। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और करीब 9 जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया गया था। इसके अलावा एल्विश यादव से यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटने के मामले में गुरुग्राम पुलिस भी पूछताछ कर सकती है। हाल ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव, सागर को पीटते नजर आए थे।