प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाये

Updated on 08-01-2022 05:40 PM

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाये। मंत्री श्री सारंग ने पैरामेडिकल शिक्षा प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषद द्वारा नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिये। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेन्ट, डिप्लोमा से फर्स्ट एड मैनेजमेन्ट एंड इमरजेंसी केयर कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हेल्थ इंश्योरेंस पाठ्यक्रम शामिल हैं। मंत्री श्री सारंग सह-चिकित्सीय परिषद भोपाल की साधारण सभा की 24वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि परिषद द्वारा पहले से संचालित पाठ्यक्रमों एवं नये पाठ्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये एक समिति का गठन किया जाये। समिति द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किये जाये। इससे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में निवासरत ग्रामीणों में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रति जागरुकता आयेगी। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि वर्तमान बदलते परिदृश्य अनुसार यह आवश्यक है कि परिषद में संचालित कार्यों में आईटी का अधिकाधिक उपयोग हो।

उन्होंने विभिन्न नवाचार करने के निर्देश दिये। इसके लिए परिषद में पीएमयू/नवाचार सेल की स्थापना की जाये। उन्होंने इसके लिये परिषद के आगामी बजट में प्रावधान करते हुए विभिन्न नवाचार गतिविधियों जैसे पेपरलेस कार्य, -गवर्नेंस का क्रियान्वयन, पारदर्शी कार्यालयीन व्यवस्था, पैरामेडिकल के क्षेत्र में नए कोर्स को शुरू करना, पैरामेडिकल में रोजगार के अवसर प्रदान करना एवं पैरामेडिकल से जुड़े नवीन विषयों पर समय-समय पर कॉन्फ्रेंस करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि परिषद द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सभी सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय किया जाये। मंत्री श्री सारंग ने छात्रों का पंजीयन उनके द्वारा उपलब्ध दस्तावेजों का प्रथमतः सत्यापन/पुष्टि के ही किये जाने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री सारंग ने परिषद कार्यालय के उपयोगार्थ गृह निर्माण एवं अधो-संरचना विकास मण्डल संभाग क्रमांक-3, बागमुगालिया भोपाल में स्थित भूखण्ड पर विभाग के अधीन संचालित तीनों कौंसिलों के भव्य भवन निर्माण संबंधी कार्यवाही को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए नया सेटअप तैयार करने को कहा।

मंत्री श्री सारंग ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए परिषद द्वारा रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट को आमंत्रित किया जाये। आयुक्त और परिषद सदस्य सचिव निशांत वरवड़े और परिषद की रजिस्ट्रार डॉ. पूजा शुक्ला उपस्थित थीं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए,…
 28 November 2024
ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग…
 28 November 2024
ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में…
 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
Advt.