भोपालः नवऱात्रि का पावन पर्व चल रहा है। जगह-जगह देवीं मां विराजी हैं। इस बीच राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का दौर जारी है। बिजली कंपनी मेंटेंनेंस के नाम पर हर दिन बिजली की कटौती कर रही है। मंगलवार को भी शहर के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के कर्मचारी यहां मरम्मत कार्य करेंगे, इस कारण सप्लाई बंद रखी जाएगी।यहां गुल रहेगी बिजली
रोहित नगर, गुरुकुलम, आनंदम, कल्याणी कुंज,अरविंद विहार, बाग मुगालिया, एचआईजी-एलआईजी, अभिव्यक्ति नगर, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस, जैन कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, कॉम्फर्ट हाइट्स, सिंधी कॉलोनी, इस्लामी गेट, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर,रिसालदार कॉलोनी, ई-2, 3 और 4, भोजपुर रोड, मालवीय नगर, स्टॉर होम्स, टीला जमालपुरा, बड़वई गांव, गैस राहत कॉलोनी, जेपी नगर और आसपास के इलाकों में।
कहां कब होगी कटौती
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
अभिनव कैम्पस, सिंधी कॉलोनी, इस्लामी गेट, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, टीला जमालपुरा, अरविंद विहार, बाग मुगालिया, एचआईजी-एलआईजी, अभिव्यक्ति नगर, रोहित नगर, गुरुकुलम, आनंदम, कल्याणी कुंज, शिवलोक ग्रीन और आसपास के इलाकों में।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, कॉम्फर्ट हाइट्स, बड़वई गांव, गैस राहत कॉलोनी, जैन कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी और आसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
रिसालदार कॉलोनी, जेपी नगर और आसपास के क्षेत्रों में।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
ई-2, 3 और 4, मालवीय नगर,भोजपुर रोड और आपसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 11 बजे तक
स्टॉर होम्स और आसपास के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 11 बजे तक कटौती होगी।
अधिकारियों ने त्यौहार सीजन के चलते लोगों एसएमएस के माध्यम से एडवाइजरी करते हुए लोगों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कटौती होना है वहां के आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली कटौती के वक्त उन्हें परेशान न होना पड़े।